बाढ़ड़ा : खेतों में काम करते समय आसमानी बिजली गिरने से 25 वर्षीय युवक की मौत

बाढ़ड़ा : खेतों में काम करते समय आसमानी बिजली गिरने से 25 वर्षीय युवक की मौत
X
मृतक के परिजनों ने बताया कि मंगलवार रात को 25 वर्षीय रवि ढिगावा रोड पर अपने खेतों में सिंचाई के लिए लाइन पलट रहा था। उसी दौरान बिजली गिर गई।

बाढ़ड़ा। ढिगावा रोड पर खेतों में सिंचाई करते समय बाढ़ड़ा निवासी 25 वर्षीय युवक पर आसमानी बिजली (Lightning) गिरने से युवक की मौत (Death) हो गई। बाद में पुलिस को सूचना दी गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए दादरी के सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां बुधवार को पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।

मृतक के परिजनों ने बताया कि मंगलवार रात को 25 वर्षीय रवि ढिगावा रोड पर अपने खेतों में सिंचाई के लिए लाइन पलट रहा था। उसी दौरान बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बारिश शुरू हुई और आसमानी बिजली रवि पर गिर गई। जिसके बाद वे उसे अस्पताल लेकर जा रहे थे लेकिन उसकी मौत हो गई। बाद में पुलिस को सूचना दी व शव को पोस्टमार्टम के लिए दादरी सिविल अस्पताल में रखवाया गया जहां आज शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। परिजनों ने बताया कि रवि अविवाहित था और खेतीबाड़ी का काम करता था।

ये भी पढ़ें- IIT Dhanbad में पढ़ाएंगी महम की डॉ. नीरू बाला, असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हुआ चयन

Tags

Next Story