हिसार : हत्या के मामले में 25000 का इनामी आरोपित गिरफ्तार

हिसार : पुलिस की वाहन चोरी निरोधक पुलिस टीम ने हत्या मामले में 25000 रुपये के इनामी अपराधी बसारा, संगरूर, पंजाब निवासी जसविंदर उर्फ बिल्ला को काबू किया है। आरोपित की गिरफ्तारी 29 जून 2021 में थाना अग्रोहा में आईपीसी की धारा 302/147/149/323/506/ 379B के तहत दर्ज अभियोग में हुई है।
उप निरीक्षक नर सिंह ने बताया कि थाना अग्रोहा में कनोह निवासी प्रदीप ने शिकायत दी कि शादी के बाद से मेरी पत्नी की अनबन रहती है। 28 जून 2021 रात के समय हमारे खेत में दो गाङियों में मेरी पत्नी और उसके रिश्तेदार आए। मेरी पत्नी ने कहा की अपनी जमीन मेरे नाम कर दे। जिस पर मैने हामी भरी। मेरी पत्नी ने अपने परिवारजनों से कहा कि मुझे व मेरे पिता सतबीर को जान से मार दो। इस बात पर मेरी पत्नी व उसके परिवारजनों ने गाङियों से लाठी डण्डे व राड निकाल मुझे व मेरे पिता के साथ मारपीट करने लगे। मेरे साले टोनी व बिल्ला ने दोनों पैरों पर राड मारी व अन्य लोगों ने मारपीट की मेरा व मेरे पिता का फोन व 4000 रुपये लेकर चले गये।
पुलिस ने दी गई शिकायत पर थाना अग्रोहा में अभियोग अंकित किया गया। कनोह निवासी सतबीर की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। जिस पर अभियोग में आईपीसी की धारा 302 को इजाद कर चार आरोपियों कनोह निवास राधा रानी, बसारा संगरूर निवासी गुरप्रीत, शेरगढ़ पटियाला निवासी गब्बर व हैप्पीराम को गिरफ्तार किया गया। आरोपी जसविंदर उर्फ बिल्ला वारदात के बाद से फरार चल रहा था । जिसे अप्रैल 2022 में 25000 रुपये का इनामी वांछित आरोपी घोषित किया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS