नाम बदलकर UP में फिल्म कलाकार बन गया 25 हजार का इनामी बदमाश, 30 साल बाद हरियाणा STF ने दबोचा

हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने 25,000 रुपये के इनामी बदमाश व उद्घोषित अपराधी को गाजियाबाद उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया है। आरोपी हत्या व चोरी की वारदातों में 30 साल से फरार था। पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी की पहचान ओमप्रकाश उर्फ पासा के रूप में हुई है जो नारयणा, थाना समालखा, जिला पानीपत का निवासी है। आरोपी वर्ष 2007 से उत्तर प्रदेश की स्थानीय फिल्में टकराव, दबंग छोरा यूपी व झटका जैसी 28 फिल्मों मे कलाकार की भूमिका निभा चुका है। आरोपी को एसटीएफ की टीम ने हरबंस नगर, गाजियाबाद उत्तर प्रदेश से काबू किया जो पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए अपना नाम पता बदलकर रह रहा था।
प्रारंभिक पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी ओमप्रकाश उर्फ पासा वर्ष 1984 में आर्मी के सिग्नल कोर से गैरहाजिर होने पर क्राइम की दुनिया में आया और वारदातों को अंजाम देने लगा। वर्ष 1988 में आरोपी को आर्मी द्वारा डिसमिस फ्रॉम सर्विस किया गया। इसने वर्ष 1992 में अपने साथी की लूट के दौरान चाकू मारकर हत्या कर दी और घर से फरार हो गया। इस संबंध में भिवानी जिले में केस दर्ज है। इसके बाद से अपना नाम पता बदलकर हरबंस नगर, गाजियाबाद में रहने लगा। आरोपी को आगामी कार्यवाही के लिए थाना सदर भिवानी के हवाले किया जाएगा।
#STFHaryana , गुरुग्राम द्वारा 30 साल से हत्या के आरोप मे फरार 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश औमप्रकाश उर्फ पासा पुत्र राम प्रसाद वासी नारयणा थाना समालखा जिला पानीपत को काबू किया गया । pic.twitter.com/mSNMn1dUGk
— STF HARYANA (@StfHaryana) August 1, 2022
आरोपी पर दर्ज केस
1986 में कार चोरी थाना शहर, सोनीपत
1990 में मोटरसाइकिल चोरी थाना सदर, पानीपत
1990 में मशीन चोरी थाना सदर, पानीपत
1990 में बजाज चेतक स्कूटर चोरी थाना खरखौदा, सोनीपत
मुकदमा नम्बर 37 दिनांक 15.01.1992 धारा 302 थाना सदर, भिवानी।
इसके अतिरिक्त आरोपी पर 2 अभियोग राजस्थान में भी दर्ज हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS