बरोदा उपचुनाव में चुनाव लड़ने के 25 भाजपा नेताओं की दावेदारी

बरोदा उपचुनाव में चुनाव लड़ने के 25 भाजपा नेताओं की दावेदारी
X
प्रदेश चुनाव समिति के सभी सदस्यों ने बरोदा सीट को लेकर अपने अपने विचार रखे व फीडबैक भी दिया। सीट पर चुनाव लड़ने के लिए 25 लोगों ने बायोडाटा और आवेदन दे दिए हैं। इस दौरान चुनाव समिति ने सभी के नामों पर विचार मंथन किया गया। बताया जा रहा है कि इन सभी नामों को लेकर मेरिट पर विचार होगा।

चंडीगढ़। बरोदा उपचुनाव (Baroda by-election) को लेकर मुख्यमंत्री मनोहरलाल की अध्य़क्षता में चुनाव समिति की बैठक हुई, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान सीट के लिए 25 नेताओं द्वारा आवेदन किए जाने की जानकारी दी गई।

दोपहर बाद में भाजपा चुनाव समिति की अहम बैठक एक दिन पहले ही तय कर दी गई थी। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने बाहर आकर बैठक की जानकारी मीडिया को दी।

प्रदेश चुनाव समिति के सभी सदस्यों ने बरोदा सीट को लेकर अपने अपने विचार रखे व फीडबैक भी दिया। सीट पर चुनाव लड़ने के लिए 25 लोगों ने बायोडाटा और आवेदन दे दिए हैं। इस दौरान चुनाव समिति ने सभी के नामों पर विचार मंथन किया गया। बताया जा रहा है कि इन सभी नामों को लेकर मेरिट पर विचार होगा।

सर्वे से आम लोगों से जानकारी एकत्र की जा रही है, ताकि सभी के नामों का फीडबैक मिल सके। टिकट का फैसला अंतिम तौर पर बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति करेगी। सभी ने एक साथ सहमति कर यह दायित्व मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ पर छोड़ दिया है। अब इस बारे में केंद्रीय चुनाव समिति के सामने सारी बातें रखेंगे अंतिम निर्णय चुनाव समिति में होगा। सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आवेदन दिए हैं। इस दौरान यह भी साफ कर दिया गया है कि बबीता फोगाट की ओर से अभी तक कोई आवेदन नहीं है ना इच्छा है। अभी बायोडाटा बीजेपी नेताओं के आए हैं।

चुनाव समिति में वरिष्ठ नेता और गृहमंत्री अनिल विज, केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, मंत्री रतनलाल कटारिया,पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह, शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर , पूर्व मंत्री रामविलास शर्मा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ,कृषि मंत्री जेपी दलाल, पूर्व सांसद सुधा यादव, महामंत्री और सांसद संजय भाटिया महामंत्री वेदपाल समेत भाजपा चुनाव समिति के तमाम सदस्य बैठक में मौजूद रहे।

Tags

Next Story