MDU : 26 शोधार्थी पीएचडी पात्र घोषित किए

हरिभूमि न्यूज : रोहतक
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने परीक्षकों के बोर्ड तथा शोध समिति की अनुशंसा पर विश्वविद्यालय के विभिन्न शैक्षणिक विभागों के 26 शोधार्थियों को पीएचडी उपाधि के लिए पात्र घोषित किया है।
विश्वविद्यालय की गोपनीय शाखा के मुताबिक अंजलि गुप्ता (भौतिकी), सुप्रभा यादव (रसायन शास्त्र), भारती, अदिति, सोनिया, अंजलि तथा कमल (इमसॉर), गजन तथा राजेश देवी (शिक्षा), हरीश कुमार (इलैक्ट्रीकल इंजीनियरिंग), जितेन्द्र कुमार (रक्षा एवं सामरिक अध्ययन), शर्मिला यादव (इतिहास), पूनम, हेमलता, प्रियंका, रवि राठी तथा सुरूचि अहलावत (मनोविज्ञान), बिजेंद्र तथा प्रदीप (लोक प्रशासन), अनु तथा अलौकिका (माइक्रोबायोलोजी), सुलोचना तथा मोनिका चतुर्वेदी (जेनेटिक्स), अमित चहल (हिंदी), तथा रविंद्र सिंह और प्रदीप (पत्रकारिता एवं जनसंचार) को पीएचडी का पात्र घोषित किया।
विश्वविद्यालय शैक्षणिक विभागों में प्रवेश प्राप्त पात्र अभ्यर्थियों से मार्च 2021 चक्र के लिए पीएचडी पाठ्यक्रम में पंजीकरण के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि इस संबंध में 31 मार्च तक निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन किया जा सकता है। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए पीएचडी पंजीकरण शुल्क 500 रुपए है। हरियाणा राज्य के बीसी/एससी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए पंजीकरण शुल्क 125 रुपये है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS