Sonipat : स्पा सेंटरों से 27 युवती और 17 युवक गिरफ्तार, जानें क्या हो रहा था

हरिभूिम न्यूज : सोनीपत
कुंडली स्थित पारकर मॉल में छापा मारकर पुलिस (Police) ने पांच स्पा सेंटर से 27 युवतियों व 17 युवकों को काबू किया है। एसपी के निर्देश पर स्पेशल टीम ने वीरवार शाम को स्पा सेंटरों पर एक साथ छापामारी (Raiding) की। छापामार कार्रवाई एएसपी और डीएसपी मुख्यालय की टीमों ने की। अधिकारियों को यहां पर अनैतिक कार्य किए जाने की सूचना मिल रही थी। पुलिस ने मौके से तीन स्पा सेंटरों को गिरफ्तार करने के साथ ही कुछ आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है।
दिल्ली क्षेत्र से कुंडली में अधिकारियों को स्पा सेंटर में अनैतिक कार्य होने की सूचना मिल रही थी। एक एनजीओ ने भी इस बारे में पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया था। सूचना के आधार पर एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने स्पेशल टीम बनाकर पारकर माल पर छापामारी कराई। एएसपी निकिता खट्टर व डीएसपी मुख्यालय विरेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस की पांच टीमों ने छापामारी की। यहां पर पारकर माल में एक के बाद एक करके पांच स्पा सेंटर में अनैतिक कार्य किए जाने का पता लगा। पुलिस टीमों ने मौके से 27 युवतियों और 17 युवकों को गिरफ्तार कर लिया था। अधिकारियों के अनुसार पुलिस टीम इनसे पूछताछ कर रही है। ज्यादातर युवतियां दिल्ली की रहने वाली है। युवक उत्तर प्रदेश और सोनीपत के हैं। इसके साथ ही पुलिस टीम आसपास में जांच कर रही हैं।
डीएसपी मुख्यालय वीरेंद्र सिंह ने कहा कि कोरोना काल के बावजूद यहां पर अनैतिक कार्य हो रहा था। यहां पर कई आपत्तिजनक चीज मिली है। जिनको बतौर सबूत लिया गया है। स्पा के अंदर सफाई का भी कोई ध्यान नहीं था। कोरोना महामारी के दौरान भी अहतियात नहीं बरती जा रही थी। पुलिस इस तरह के किसी अनैतिक कार्य को किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी। ज्यादातर लड़कियां दिल्ली की है। इनमें एक-दो लडक़ी नाबालिग लग रही है।
पुलिस कार्रवाई से मची अफरातफरी
पुलिस अधिकारियों को पारकर माल और उसके आसपास के क्षेत्र में बड़े स्तर पर अनैतिक कार्य की सूचना मिली। कुंडली पुलिस ने भी पिछले दिनों यहां के एक स्पा सेंटर में अनैतिक कार्य का खुलासा किया था। अबकी बार अधिकारियों के नेतृत्व में बड़े स्तर पर कार्रवाई हुई। शाम को एकाएक हुई कार्रवाई से पारकर माल में भगदड़ मच गई। वहां के पांच स्पा सेंटर को पुलिस टीमों ने घर लिया। इनमें तलाशी में पुलिस को आपत्तिजनक वस्तु मिली है।
पांच स्पा सेंटर पर कार्रवाई
पुलिस टीमों ने पांच स्पा सेंटर पर कार्रवाई की है। इनमें 27 युवती और 17 युवक पकड़े गए हैं। इस मामले में कार्रवाई की जा रही है। अनैतिक कार्य किसी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। -निकिता खट्टर, एएसपी, सोनीपत।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS