प्रदेश में 2708 मरीज ठीक हुए रिकवरी रेट 86 फीसदी के पार

प्रदेश में 2708 मरीज ठीक हुए रिकवरी रेट 86 फीसदी के पार
X
प्रदेश में कोरोना के नए मरीजाें (New Case) की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज (Number Declined Steadily) की जा रही है। सोमवार को 1610 नए मामले सामने आए हैं। वहीं रिकॉर्ड 2708 मरीज ठीक होकर (Patients Recover) घर पहुंचे हैं।

चंडीगढ़। प्रदेश में कोरोना के नए मरीजाें (New Patients) की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज (Number Declined Steadily) की जा रही है। सोमवार को 1610 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,25,666 पर पहुंच गई है। वहीं रिकॉर्ड 2708 मरीज ठीक होकर (Patients Recover) घर पहुंचे हैं। इसके साथ ही प्रदेश का रिकवरी रेट बढ़कर 86.44 फीसदी पर पहुंच गया है। सकि्रय मरीजों की संख्या घटकर 15522 पर आ गई है। हालांकि प्रदेश में मरने वालों के आंकड़ों में कमी नहीं अाई है। सोमवार को 26 लोगों की कोरोना के चलते जान गई है। इसके साथ ही मृतकों की संख्या 1366 हो गई है। सोमवार को पंचकूला में 5, हिसार में 4, यमुनानगर और सिरसा में 3-3, रोहतक, भिवानी, करनाल और फतेहाबाद में 2-2, पानीपत-कुरुक्षेत्र और फरीदाबाद में 1-1 मरीज की जान गई है।

दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3.33 करोड़ के पार

दुनिया में कोरोना लगातार पैर पसार रहा है। सोमवार तक संक्रमितों की संख्या 3.33 करोड़ के पार चली गई है। वहीं अब तक 10 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। लंदन और ब्रिटेन के कुछ हिस्सों में दोबारा लॉकडाउन लग सकता है।

थानेसर विधायक के बड़े भाई की कोरोना से मौत

कुरुक्षेत्र। थानेसर के विधायक सुभाष सुधा के बड़े भाई रमेश सुधा का सोमवार को निधन हो गया। लगभग 58 वर्षीय रमेश सुधा को कोरोना संक्रमित होने के कारण 31 अगस्त को दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल में दाखिल करवाया गया था लेकिन उनकी हालत दिन-प्रतिदिन बिगड़ती गई। उनकी दोनों किडनी फेल हो गई थी। वे लगभग 20 दिन से वेंटिलेटर पर थे। हालत दिन-प्रतिदिन बिगड़ती गई जिस कारण उन्हें 24 सितंबर को गुुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में ले जाया गया, जहां सोमवार दोपहर बाद उन्होंने अंतिम सांस ली।

Tags

Next Story