मजदूरी के लिए ट्रेन में पंजाब ले जाए जा रहे थे बिहार के 28 बच्चे, पुलिस ने बरामद कर ओपन होम सेंटर भेजे

मजदूरी के लिए ट्रेन में पंजाब ले जाए जा रहे थे बिहार के 28 बच्चे, पुलिस ने बरामद कर ओपन होम सेंटर भेजे
X
बच्चों की मेडिकल जांच भी करवाई जाएगी और काउंसिलिंग की जाएगी। उनके नाम पते के साथ उन्हें मजदूरी के लिए ले जाने वाले लोगों के बारे में पूछा जाएगा। इसके बारे में भी पता लगाया जाएगा कि उन्हें यहां कौन लेकर आता है और कितने रुपयों में उनसे काम करवाया जाता है।

हरिभूमि न्यूज : अंबाला

बचपन बचाओ अभियान की टीम ने वीरवार को मजदूरी के लिए पंजाब ले जाए जा रहे 28 बच्चे ट्रेन से बरामद किए हैं। अब इन बच्चों को ओपन होम सेंटर में भेजा गया है। आरपीएफ व जीआरपी पूरे मामले की गहन जांच कर रही है। शुरुआती जांच में यह साफ गया कि इन बच्चों को मजदूरी के लिए ले जाया जा रहा था।

दरअसल अम्बाला छावनी रेलवे स्टेशन पर वीरवार को कटिहार से अमृतसर जा रही कर्मभूमि एक्सप्रेस ट्रेन में बिहार के 28 से 30 बच्चे होने की सूचना के बाद पूरी ट्रेन की जांच का निर्णय लिया गया। बचपन बचाओ अभियान की टीम को सूचना मिली थी कि बिहार से बड़ी मात्रा में बच्चों को पंजाब में लेबर के लिए ले जाया जा रहा है। बचपन बचाओ टीम ने स्टेट क्राइम ब्रांच पंचकूला टीम से संपर्क किया जिसके बाद स्टेट क्राइम ब्रांच पंचकूला व अम्बाला , सीडब्ल्यूसी, डीसीपीओ स्टाफ, चाइल्ड लाइन, आरपीएफ और जीआरपी की टीमें स्टेशन पर पहुंच गई। स्टेट क्राइम ब्रांच पंचकूला टीम से एएसआई राजेश कुमार ने बताया कि संयुक्त टीम ने अम्बाला छावनी के प्लेटफार्म नंबर पर 6 करीब साढ़े 12 बजे पहुंची कर्मभूमि एक्सप्रेस की 7 बोगियों की जांच-पड़ताल की। इस दौरान संयुक्त टीम ने बिहार के 28-30 बच्चे बरामद किए।

फिलहाल इन बच्चों को ओपन सेंटर होम में भेज दिया गया है। कल बच्चों के मामले में जरुरी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उनकी नागरिक अस्पताल में मेडिकल जांच भी करवाई जाएगी। इन बच्चों की काउंसिलिंग की जाएगी। उनके नाम पते के साथ उन्हें मजदूरी के लिए ले जाने वाले लोगों के बारे में पूछा जाएगा। इसके बारे में भी पता लगाया जाएगा कि उन्हें यहां कौन लेकर आता है और कितने रुपयों में उनसे काम करवाया जाता है। जिन बच्चों को यहां पर लाया गया है, उनके आधार कार्ड व अन्य दस्तावेजों की भी जांच की जाएगी। यदि कोई बच्चा बिना माता-पिता के मिलता है तो उसके माता-पिता से संपर्क साधा जाएगा और उससे यहां पर बुलाया भी जाएगा। इससे पहले भी स्टेट क्राइम ब्रांच द्वारा ऐसी कार्रवाई की जा चुकी है।


Tags

Next Story