Dial 112 में बेहतरीन प्रदर्शन पर हरियाणा पुलिस के 28 कर्मचारी सम्मानित, देखें लिस्ट

चंडीगढ़। अपर पुलिस महानिदेशक अरशिंद्र सिंह चावला ( Additional DGP Arshinder Singh Chawla ) ने सोमवार को पंचकूला स्थित स्टेट इमरजेंसी रिस्पांस सेंटर में 'डायल 112' ( Dial 112 ) परियोजना में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 28 पुलिस कर्मियों ( Haryana Police ) को सम्मानित किया। उन्होंने डायल 112 की समस्त टीम को बधाई देते हुए कहा कि राज्य सरकार के सक्रिय सहयोग से यह महत्वाकांक्षी परियोजना नागरिकों को समर्पित की गई है। इसकी शुरूआत के बाद, एकल आपातकालीन हेल्पलाइन पर कॉल करने वाले व्यक्ति को न्यूनतम संभव समय में पुलिस सहायता प्रदान की जाती है, जिसके लिए 'डायल 112' की टीम सहित ईआरवी पर तैनात कर्मी प्रशंसा के पात्र हैं।
राज्य सरकार के सक्रिय सहयोग से नागरिकों को समर्पित महत्वाकांक्षी परियोजना #Haryana112 के 28 #BestPerformers को सम्मानित करते ADGP @aschawlaips
— Haryana Police (@police_haryana) December 13, 2021
...@nsvirk @cmohry @112Haryana pic.twitter.com/bC0j6eLuq9
इन्हें मिला सम्मान
बेस्ट डिस्पैच ऑफिसर (पुलिस)
एचसी नीरज कुमार (अक्टूबर), एचसी अरविंद कुमार (नवंबर)
बेस्ट डिस्पैच ऑफिसर (अग्नि एवं स्वास्थ्य)
दीपक जोशी (अग्निशमन विभाग-नवंबर), अजय कुमार (स्वास्थ्य विभाग- नवंबर)
कम्युनिकेशन ऑफिसर (सीओ और एससीओ)
रजनी सीओ-अक्टूबर, शारदा डबला सीओ-अक्टूबर, रचना एससीओ-अक्टूबर, आरती रंगा, सीओ-नवंबर, नेहा तिवारी, सीओ-नवंबर, सुमन रंगा एससीओ-नवंबर
सर्वश्रेष्ठ ईआरवी
फरीदाबाद (ईआरवी नंबर एचआर 99 0188 'ए')
ईएसआई महेंद्र, सीटी विक्रम, सीटी विजय
सोनीपत (ईआरवी नंबर एचआर 99 0654 'बी')
ईएसआई श्याम सिंह, सीटी विशाल काजल, सीटी सुनील कुमार
करनाल (ईआरवी नंबर एचआर 99 0437 'बी')
ईएसआई राजपाल सिंह, सीटी पवन कुमार, ईएचसी जीत राम
गुरुग्राम (ईआरवी नंबर एचआर 99 0301)
ईएचसी सुरेंद्र, सीटी योगेश, सीटी नवीन
रोहतक (ईआरवी नंबर एचआर 99 0597)
ईएएसआई जसबीर, एसपीओ राजपाल, ईएचसी सुनील
मेवात/नूंह (ईआरवी नंबर एचआर 99 0477)
ईएएसआई जेलदार, सीटी जफरू, एसपीओ दिगंबर
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS