सेना में नौकरी दिलवाने के नाम पर 280 युवाओं से 6 करोड़ की ठगी, गैंग के मास्टरमाइंड सहित महिला गिरफ्तार

सेना में नौकरी दिलवाने के नाम पर 280 युवाओं से 6 करोड़ की ठगी, गैंग के मास्टरमाइंड सहित महिला गिरफ्तार
X
प्रवेश कुमारी और उसके गैंग ने पैसे देने वाले युवाओं को जम्मू एंड कश्मीर में एक आर्मी कैंप में बुलाया। वहां उनसे सारी औपचारिकताएं पूरी करवाई गईं। उसके बाद जॉइनिंग लेटर भी दिए गए मगर जॉइनिंग का समय नहीं बताया। युवा जब भी प्रवेश कुमारी से जॉइनिंग के लिए पूछते, वह टालमटोल करने लगती। कई महीने यही सिलसिला चलता रहा तो युवाओं को फ्रॉड का अंदेशा हुआ।

हरिभूमि न्यूज़ : करनाल

करनाल की सीआईए वन पुलिस ने 280 युवाओं से ठगी करने वाले गिरोह के 2 सदस्यों को पकड़ा है। इसमें मुख्य धोखेबाज कश्मीरी मंजूर अहमद गनी को दिल्ली से पकड़ा गया। दोनों को गुरुवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा। अंबाला निवासी शिकायतकर्ता रोहताश शर्मा पुत्र लडमीराम वासी अंबाला ने जिला पुलिस करनाल को एक शिकायत दी। वह अंबाला में विद्यार्थियों को सरकारी नौकरी लगवाने के लिए नौकरी की तैयारी करवाने के लिये एक अकादमी चलाता है। वर्ष 2015 में एक विद्यार्थी जिसका नाम प्रमोद कुमार पुत्र बलराम भी उसकी अकादमी पर सरकारी नौकरी लगने की तैयारी करने आता था। प्रमोद ने उसे बताया कि प्रवेश कुमारी पुत्री रूलिया राम वासी धर्मवीर कालोनी घरौंडा करनाल रुपये लेकर इंडियन आर्मी में सरकारी नौकरी लगवाती है। जिसने कुछ दिन पहले भी कई बच्चों को आर्मी में भर्ती करवाया है। जिसके बाद प्रवेश कुमारी व शिकायतकर्ता की मुलाकात हुई।

प्रवेश कुमारी ने नौकरी दिलवाने की कही बात

प्रवेश कुमारी ने पूर्व में कुछ बच्चों को नौकरी लगवाने की बात कहकर उसकी एकेडमी में पढ़ने वाले बच्चों को भी सरकारी नौकरी लगवाने की बात करने लगी। जिसके बाद शिकायतकर्ता ने अपनी अकादमी में पढ़ने वाले बच्चों से उपरोक्त महिला से बात करवाई। जिसके कारण काफी बच्चे रुपये देकर आर्मी में भर्ती होने के लिये तैयार हो गये। जिसके बाद काफी बच्चों ने महिला को काफी रुपये एडवांस में भी दिये थे।

रोहताश शर्मा के अनुसार, प्रवेश कुमारी और उसके गैंग ने पैसे देने वाले युवाओं को जम्मू एंड कश्मीर में एक आर्मी कैंप में बुलाया। वहां उनसे सारी औपचारिकताएं पूरी करवाई गईं। उसके बाद जॉइनिंग लेटर भी दिए गए मगर जॉइनिंग का समय नहीं बताया। युवा जब भी प्रवेश कुमारी से जॉइनिंग के लिए पूछते, वह टालमटोल करने लगती। कई महीने यही सिलसिला चलता रहा तो युवाओं को फ्रॉड का अंदेशा हुआ। घरौंडा थाने में रोहताश के बयान पर आईपीसी की धारा 406, 420, 467, 468, 471, 120बी के तहत केस दर्ज कर लिया गया।

कुरुक्षेत्र से दबोचा प्रवेश कुमारी को

करनाल पुलिस ने इस केस की जांच सीआईए-वन की टीम को सौंप दी। जांच के दौरान सब-इंस्पेक्टर रणबीर सिंह की अगुवाई वाली टीम ने प्रवेश कुमारी को कुरुक्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट से उसका 4 दिन का रिमांड लेकर पूछताछ की गई तो उसने जम्मू-कश्मीर के मंजूर अहमद गनी का नाम बताया जो इस गैंग का मास्टरमाइंड था। गनी के सिर पर 25 हजार रुपए का ईनाम भी है।

दिल्ली से पकड़ा गनी को

करनाल पुलिस की टीम ने 22 दिसंबर को मंजूर अहमद गनी को दल्लिी से गिरफ्तार कर लिया। गनी जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के शिवपुरी एरिया का रहने वाला है। गनी को करनाल लाया गया। अब तक की जांच के अनुसार, घरौंडा में रहने वाली प्रवेश कुमारी को जयप्रकाश नामक शख्स ने राकेश नामक व्यक्ति से मिलवाया। राकेश ने ही प्रवेश कुमारी को बताया कि उसके पास एक ऐसा आदमी है जो रुपये लेकर आर्मी में नौकरी लगवाता है। इसके बाद राकेश ने प्रवेश कुमारी की मुलाकात मंजूर अहमद गनी से करवाई।

4.20 लाख रुपये का रेट

मंजूर अहमद गनी ने आर्मी में एक आदमी की सिलेक्शन करवाने का रेट 4 लाख 20 हजार रुपये का रेट तय बताया। इसमें प्रवेश कुमारी का कमीशन शामिल था। इसके बाद प्रवेश कुमारी हरियाणा के अलग-अलग जिलों के कोचिंग एकेडमी में पढ़ने वाले युवाओं से संपर्क करती और उन्हें अपने जाल में फंसाती। इसके बाद वह पूर्व नियोजित प्लान के तहत संबंधित युवा को जम्मू-कश्मीर के आर्मी कैंप में भेज देती। वहां उसका फिजिकल टेस्ट, मेडिकल कराया जाता। इसके बाद गनी उन्हें फर्जी वेरिफिकेशन लेटर और फर्जी जॉइनिंग लेटर थमा दिया जाता। जॉइनिंग का समय नहीं बताया जाता।

कोर्ट स्टे की बात कहकर टालमटोल

कुछ समय लटकाने के बाद जॉइनिंग के लिए बुलाया जाता और वहां कहा जाता कि आपकी भर्ती पर कोर्ट ने स्टे लगा दिया है। इस तरह अलग-अलग बहाने बनाकर युवाओं को लटकाया जाता। अब तक की जांच के अनुसार, यह गैंग हरियाणा के करनाल, पानीपत, सोनीपत, जींद और दूसरे जिलों के तकरीबन 280 युवाओं के साथ तकरीबन 12 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी कर चुका है। गैंग इनसे 6 करोड़ रुपए ले चुका है। मास्टरमाइंड मंजूर अहमद गनी को गुरुवार को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड के दौरान पता लगाया जाएगा कि इस गैंग में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। साथ ही उनसे धोखाधड़ी की रकम बरामद करने का प्रयास किया जाएगा।

Tags

Next Story