गुरुग्राम में प्रदूषण फैलाने वाले 129 लोगों पर 29.70 लाख का जुर्माना

हरिभूिम न्यूज : गुरुग्राम
पर्यावरण प्रदूषण (नियंत्रण एवं रोकथाम) प्राधिकरण द्वारा जारी ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान की अवहेलना करने वालों पर नगर निगम (municipal Corporation) द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत उल्लंघनकर्ताओं पर नियमानुसार जुर्माना लगाया जा रहा है।
नगर निगम द्वारा 15 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक क्षेत्र में निगरानी करते हुए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के 129 उल्लंघनकर्ताओं पर 29 लाख 70 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इनमें कचरा जलाने के मामले में 13 उल्लंघनकर्ताओं पर 65 हजार रुपये सीएंडडी डंपिंग के मामले में 20 उल्लंघनकर्ताओं पर 5 लाख रुपये कचरा फैलाने के मामले में 11 उल्लंघनकर्ताओं पर 55 हजार रुपये तथा निर्माण गतिविधियों में पर्यावरणीय नियमों की पालना नहीं करने वाले एवं धूल उड़ाने वाले 80 उल्लंघनकर्ताओं पर 23 लाख 50 हजार रुपये का जुर्माना शामिल है।
नगर निगम की अतिरक्ति आयुक्त जसप्रीत कौर के अनुसार निगम क्षेत्र में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान की अवहेलना करने वालों पर निगम की टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं तथा अवहेलना करने वालों के नियमानुसार चालान किए जा रहे हैं। निर्माण गतिविधियों में पर्यावरणीय नियमों की पालना करना आवश्यक है। निर्माण साइट सामग्री पूरी तरह से ढकी होनी चाहिए। ताकि धूल हवा में ना उड़ सके। नगर निगम द्वारा धूल को उड़ने से रोकने के लिए क्षेत्र में लगातार पानी का छिड़काव किया जा रहा है तथा सड़कों की सफाई मैकेनिकल मशीनों के माध्यम से हो रही है। नगर निगम ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान की पालना सुनश्चिति करने के प्रति पूरी तरह से गंभीर है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS