हरियाणा पुलिस कांस्टेबल पेपर लीक मामले में 3 और आरोपी पकड़े, अब तक इतनों की गिरफ्तारी

हरिभूमि न्यूज. कैथल
हरियाणा पुलिस कांस्टेबल पेपर लीक मामले में कैथल पुलिस द्वारा निरंतर सफलता हासिल करते हुए उक्त मामले में वांछित आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है। इस दौरान उक्त मामले में वांछित 3 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त मामले में कैथल पुलिस द्वारा अब तक कुल 60 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। व्यापक पूछताछ उपरांत आरोपी अदालत में पेश कर दिए गए, जहां से तीनों आरोपियों को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
एसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि एसआईटी सदस्य व इंचार्ज पीओ स्टाफ कैथल इंस्पेक्टर सतबीर सिंह तथा सीआईए-2 प्रभारी इंस्पेक्टर सोमबीर सिंह की टीम द्वारा आरोपी विनोद कुमार, सतीश कुमार तथा सचिन तीनों निवासी किरमारा जिला हिसार को गिरफ्तार किया गया। इससे पूर्व वीरवार को आरोपी प्रदीप कुमार, दीपक पुत्र कलीराम तथा दीपक पुत्र रामफल तीनों निवासी सरसौद जिला हिसार को गिरफ्तार किया था। उक्त मामले में पहले गिरफतार किए जा चुके आरोपी नवीन निवासी माजरा प्याऊ जिला हिसार को सोनु निवासी उकलाना की मार्फत विनोद निवासी किरमारा द्वारा सतीश, सचिन, दीपक, प्रदीप व दीपक उपरोक्त 5 कैंडीडेट उपलब्ध करवाए गए थे। उपरोक्त पांचो आरोपियों द्वारा नवीन के पास नव बाल निकेतन स्कूल माजरा प्याऊ में जाकर लीक आउट पेपर को पढा था तथा इसके उपरांत उनके द्वारा पेपर दिया गया था। आरोपी सोनू निवासी उकलाना जिला हिसार को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। उक्त मामले में कैथल पुलिस द्वारा 10 इनामी आरोपियों सहित कुल 60 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
यह था मामला
बता दें कि कैथल सीआईए-1 पुलिस की टीम द्वारा 7 अगस्त को माता गेट कैथल के पास से हरियाणा पुलिस सिपाही लिखित परीक्षा लीक करवाने के मामले में संदीप व गौतम दोनों निवासी खापड़ जिला जींद तथा नवीन निवासी प्यौदा को आंसर की सहित काबू किया था। कैथल पुलिस द्वारा उक्त मामले की जड़ मुल तक पहुंचते हुए मुख्यारोपी को गिरफ्तार करने सहित गिरोह का भंडाफोड़ किया जा चुका है। एसपी ने बताया कि कैथल पुलिस उक्त मामले में वांछित अन्य सभी आरोपियों की धरपकड़ कर रही है, जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS