Khelo India यूथ गेम्स में एक्सक्यूशन की जिम्मेदारी निभाने वाली कंपनी से 3 करोड़ का फ्रॉड, डायरेक्टर पर केस

हरिभूमि न्यूज : अंबाला
खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 में एक्सक्यूशन की जिम्मेदारी निभाने वाली कंपनी के साथ 3 करोड़ की धोखाधड़ी हो गई। एसोसिएटिड ब्रॉडकास्टिंग कंपनी के मैनेजर ने कैंट थाना पुलिस को शिकायत देकर डोप्लट 11 कम्यूनिकेशन कंपनी के डायरेक्टर पर धोखाधड़ी करने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने शिकायत आधार पर आरोपी डायरेक्टर के खिलाफ साजिशन ठगी का मामला दर्ज किया है।
मैनेजर सागर सोबती ने बताया कि 14 मई 2022 को उनका डोप्लट 11 कम्यूनिशन कंपनी के सीएफओ एल शिवानंदा के साथ तेलंगाना (हैदराबाद) में सर्विस एग्रीमेंट हुआ था। इस एग्रीमेंट में अंबाला समेत शाहाबाद, पंचकूला, चंडीगढ़ और दिल्ली में हुए खेलो इंडिया गेम्स के प्रबंध, इंतजामों और कार्यान्वयन का जिम्मा उनकी कंपनी का सौंपा गया था। गेम्स में उनकी कंपनी के कुल 4 करोड़ रुपए खर्च हुए। एग्रीमेंट में जीएसटी देना भी तय हुआ था। मैनेजर के मुताबिक, इवेंट पर खर्च हुए कुल 4 करोड़ पर 25 लाख रुपए जीएसटी लगा। सोबती ने बताया कि खेलो इंडिया गेम्स के दौरान डोप्लट 11 कम्युनिकेशन कंपनी के डायरेक्टर संदीप सिन्हा ने उनकी कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट जसविंदर सिंह को व्हाट्सएप पर मैसेज करके एग्रीमेंट के अलावा एडिशनल वर्क करने पर अलग पेमेंट देने की बात कही थी।
खेलो इंडिया में उनकी कंपनी ने एडिशनल वर्क किया, जिसकी करीब 2.75 करोड़ रुपए पेमेंट बनती थी। मैनेजर ने बताया कि अब डायरेक्टर संदीप सिन्हा ने उनकी बकाया 3 करोड़ रुपए पेमेंट देने से साफ मना कर दिया। वह अब उनके फोन भी नहीं उठा रहा। एसएचओ कैंट नरेश कुमार ने बताया कि आरोपी डायरेक्टर के खिलाफ साजिशन ठगी का केस दर्ज किया गया है। जल्द ही उसे काबू कर लिया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS