3 फुट लंबी,10 किलो वजनी लौकी चर्चा का केंद्र बनी, देखने के लिए पहुंच रहे हैं लोग

3 फुट लंबी,10 किलो वजनी लौकी चर्चा का केंद्र बनी, देखने के लिए पहुंच रहे हैं लोग
X
किसान विक्की भिंडर हल वाले किसान के नाम से जाने जाते हैं और किसान आंदोलन के दौरान विक्की भिंडर अनेकों बार अपने पूर्वजों का भारी-भरकम हल कंधे पर उठा कर सिंघू बार्डर पर पहुंचे थे।

हरिभूमि न्यूज. कुरुक्षेत्र

देसी खाद का उपयोग कर अलग-अलग तरह की बेमिसाल सब्जी की फसल पैदा करने वाले किसान विक्की भिंडर हमेशा ही चर्चा में रहते हैं। अब उपमंडल शाहाबाद के गांव रामनगर में स्थित विक्की भिंडर के खेतों में उगी करीब 3 फुट लंबी और 10 किलो वजनी लौकी चर्चा का केन्द्र बनी है। इस लोकी को देखने के लिए बड़ी संख्या में सब्जी उत्पादक किसान विक्की भिंडर के खेतों में पहुंच रहे हैं।

पत्रकारों से बातचीत में विक्की भिंडर ने बताया कि वह अपने खेतों में सभी तरह की सब्जी को उगाने में देसी खाद का प्रयोग करते हैं, जिसके फलस्वरूप बढ़िया सफल पैदा होती है। उन्होंने कहा कि गत दिनों उनके किसान पिता गुरचरण सिंह भिंडर का निधन हो गया था। इसलिए वह लौकी की पहली फसल वह धार्मिक स्थान में भेंट करेंगे।

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में अलग-अलग तरह की सब्जियों की विशेष फसल यहां उगाने का प्रयास किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि किसान विक्की भिंडर हल वाले किसान के नाम से जाने जाते हैं और किसान आंदोलन के दौरान विक्की भिंडर अनेकों बार अपने पूर्वजों का भारी-भरकम हल कंधे पर उठा कर सिंघू बार्डर पर पहुंचे थे। इस अवसर पर लक्की भिंडर, लाडी, यादविन्द्र सिंह मौजूद रहे।

Tags

Next Story