पिस्तौल के बल पर 3 दोस्तों ने चलती गाड़ी में छात्रा से किया गैंगरेप, एक ने जबरदस्ती की शादी, फिर अश्लील फोटो खींच कर रहे ब्लैकमेल

पिस्तौल के बल पर 3 दोस्तों ने चलती गाड़ी में छात्रा से किया गैंगरेप, एक ने जबरदस्ती की शादी, फिर अश्लील फोटो खींच कर रहे ब्लैकमेल
X
आरोप है कि आरोपितों के संबंध देवा गैंग से भी है। फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर तीन नामजद और एक गाड़ी के अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। अभी आरोपित पुलिस गिरफ्त से बाहर है।

हरिभूमि न्यूज : मंडी अटेली

अटेली क्षेत्र में गांव से कॉलेज जाने के लिए निकली छात्रा को बीच रास्ते में पिस्टल दिखाकर जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर तीन दोस्त उसे रेवाड़ी साइड लेकर गए। बीच रास्ते में गाड़ी के अंदर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे बेहोश किया। फिर बारी-बारी तीनों दोस्तों ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। यहीं नहीं, छात्रा को फरीदाबाद लेकर गए और वहां इनमें से एक युवक ने उससे जबरदस्ती शादी की। छात्रा ने विरोध किया तो अश्लील फोटो दिखाकर डराया धमकाया और किसी को बताने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी तक दे डाली। अब जब यह मामला छात्रा ने परिजनों को बताया तो पुलिस को शिकायत दी गई है। आरोप है कि आरोपितों के संबंध देवा गैंग से भी है। फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर तीन नामजद और एक गाड़ी के अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। अभी आरोपित पुलिस गिरफ्त से बाहर है।

जानकारी के अनुसार अटेली क्षेत्र की एक लड़की ने थाने में शिकायत दी है। शिकायत के मुताबिक गत 30 दिसंबर 2021 को वह कॉलेज में पढ़ने के लिए सुबह जा रही थी। रास्ते में एक इनोवा गाड़ी आई। उसमें तीन नामजद लोगों ने पिस्टल दिखाकर उसे गाड़ी में बैठा लिया। फिर रेवाड़ी की तरफ गाड़ी लेकर गए। गाड़ी में उन लोगों ने लड़की को कोल्ड ड्रिंक में कुछ मिलाकर पिलाई। जिससे लड़की को नशा हो गया। यह आरोपित उसे किसी अनजान जगह मेें ले गए। फिर लड़की के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद यह तीनों आरोपित लड़की को फरीदाबाद लेकर गए। वहां लड़की की शादी उसकी मर्जी के खिलाफ इनमें से एक नामजद आरोपित ने की।

आरोप है कि तीनों ने लड़की को धमकी दी कि अगर परिवार या किसी के पास शिकायत की तो परिवार सहित जान से मार दिया जाएगा। शिकायत में बताया गया है कि आरोपितों ने लड़की की अश्लील फोटो खींचने की बात कहकर उसे डराकर धमकी दी और कहा कि अगर किसी को यह बात बताई तो इन तस्वीरों को वायरल कर बदनाम कर दिया जाएगा। बड़ी मुश्किल से उनके चंंगुल से बचकर पीडि़ता निकली। इसके बाद भी नामजद व्यक्ति उससे लंबे समय से ब्लैकमेल कर रहा है। नारनौल में उससे मर्जी के खिलाफ पिस्टल दिखाकर गलत कार्य करता रहा है। खुद को आरोपित देवा गैंग का बताकर लड़की सहित परिवार को भयभीत कर रखा है। इस पूरी घटना की जानकारी पीडि़ता ने परिजनों को बताई। इसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई है।

क्या कहती हैं जांच अधिकारी

पुलिस विभाग में कार्यरत इस मामले की जांच कर रही महिला पुलिस कर्मी शकुंतला ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर तीन नामजद समेत चार के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी हे। अभी आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Tags

Next Story