इंजेक्शन के बाद 3 माह के बच्चे की मौत, 18 साल बाद आईवीएफ तकनीक से पैदा हुआ था बेटा

इंजेक्शन के बाद 3 माह के बच्चे की मौत, 18 साल बाद आईवीएफ तकनीक से पैदा हुआ था बेटा
X
बच्चे की मौत के बाद माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। उनका कहना है कि सरकारी पॉलीक्लिनिक पर इंजेक्शन लगाने के बाद ही उनके बच्चे की मौत हुई है। उन्होंने स्टाफ कर्मी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की भी मांग की है।

Fatehabad News : फतेहाबाद में एक परिवार पर उस समय दु:खों का पहाड़ टूट गया, जब मन्नतों से 18 साल बाद घर में पैदा हुए बच्चे की मौत हो गई। फतेहाबाद में बुधवार सुबह बच्चे को 3 माह बाद लगने वाला टीका लगाया गया था, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। उनका कहना है कि सरकारी पॉलीक्लिनिक पर इंजेक्शन लगाने के बाद ही उनके बच्चे की मौत हुई है। उन्होंने स्टाफ कर्मी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की भी मांग की है। इस बारे सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई और परिजनों से बातचीत की।

मिली जानकारी के अनुसार, फतेहाबाद के हुडा सेक्टर तीन निवासी वीना गांव चिंदड़ के सरकारी स्कूल में अध्यापक हैं वहीं उसका पति बलवान सिंह गांव भोड़ियाखेड़ा आईटीआई में इंस्ट्रक्टर के पद पर कार्यरत हैं। शादी के बाद से इनके घर बच्चा पैदा हुआ था। इस पर दम्पति ने संतान सुख के लिए आईवीएफ तकनीक तकनीक का सहारा लिया, जिससे शादी के करीब 18 साल बाद उनके घर लड़का पैदा हुआ था। परिजनों के अनुसार बुधवार सुबह 3 माह बाद लगने वाले इंजेक्शन के लिए बच्चे को हुडा सेक्टर के पॉलीक्लिनिक में ले गए थे। जहां इंजेक्शन लगवा लिया गया। इसके बाद बच्चे की तबीयत बिगड़ी तो वे बच्चे को फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में ले आए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत की खबर सुनकर परिजनों के पैरों तले जमीन निकल गई और दोनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

परिजन बच्चे को मृत हालत में ही अस्पताल लेकर आए थे

ड्यूटी पर मौजूद डॉ. वरुण का कहना है कि परिजन बच्चे को मृत हालत में ही अस्पताल लेकर आए थे। बच्चे की मौत कैसे हुई, यह बात साफ नहीं हो पाया है। बच्चे की बुआ का कहना है कि इंजेक्शन लगने के बाद बच्चे के मुंह से झाग निकलने लगी। इस पर वे तुरंत बच्चे को लेकर अस्पताल लेकर पहुंचे। जिस स्टाफ कर्मी ने टीका लगाया वो साथ तक नहीं आया। उन्होंने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की।

ये भी पढ़ें- CM Khattar की घोषणा मात्र 24 घंटों से भी कम समय में हुई पूरी, पिहोवा से करनाल बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Tags

Next Story