51 हजार की नकली करेंसी सहित 3 युवक गिरफ्तार, 200-200 रुपये के 255 नोट बरामद

सिरसा। पुलिस ने 51 हजार रुपये के नकली नोट सहित तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 200-200 रुपये के 255 नोट बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी 400 रुपये की एवज में 200-200 के पांच नोट दे रहे थे। सूचना मिलने पर एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस ने कार्रवाई की और आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना शहर सिरसा में भादंसं की धारा 489बी व सी के तहत मामला दर्ज किया है।
नारकोटिक्स सेल सिरसा के प्रभारी सब इंस्पेक्टर दाताराम ने बताया कि किसी मुखबीर से सूचना मिली कि स्कूटी सवार तीन युवक नकली नोट खपाने की फिराक में है। वे चार सौ रुपये के बदले 200-200 के पांच नोट दे रहे है। इस आश्य की सूचना मिलने पर पुलिस ने बेगू रोड से रामगली होते हुए ऑटो मार्केट का रूख किया, तभी टी-प्वाइंट पर अशोक क्लाथ हाऊस के पास जूपिटर स्कूटी पर सवार तीन युवक दिखाई पड़े। पुलिस पार्टी को देखकर इन युवकों ने भागने की कोशिश की लेकिन स्कूटी फिसल गई और तीनों गिर गए। पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। स्कूटी की डिग्गी की तलाशी लिए जाने पर उसमें से 200-200 के 255 नोट बरामद हुए।
सब इंस्पेक्टर दाताराम ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों की पहचान मुकेश उर्फ मोनू पुत्र पालाराम निवासी बालासर हाल किराएदार गुरुनानक नगर सिरसा, गुरमीत पुत्र महेंद्र तथा शंकरलाल पुत्र हरिराम निवासी गांव भादड़ा जिला सिरसा के रूप में की गई है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे नकली नोट पटियाला बस अड्डा के निकट से गुरी नामक व्यक्ति से लेकर आए हैं। उन्होंने बताया कि बरामद किए गए नोट का कागज असली के समान नहीं है। नोटों पर अंकों की छपाई खुरदरी नहीं है, इसके साथ ही एक जैसे नंबरों के कई-कई नोट पाए गए हैं। पुलिस ने चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS