30 खापों के प्रतिनिधि जुटे, किसान आन्दोलन को दिया समर्थन, आज दिल्ली कूच करेंगी खापें

30 खापों के प्रतिनिधि जुटे, किसान आन्दोलन को दिया समर्थन, आज दिल्ली कूच करेंगी खापें
X
हरियाणा की 30 खापों ने कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों को समर्थन दे दिया। रविवार को जाट भवन में खाप प्रतिनधियों ने बैठक की। बैठक में सांगवान खाप के विधायक सोमबीर सांंगवान भी मौजूद रहे। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि हरियाणा की खाप दिल्ली कूच पर गए किसानों को पूरा समर्थन देंगी।

हरियाणा की 30 खापों ने कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों को समर्थन दे दिया। रविवार को जाट भवन में खाप प्रतिनधियों ने बैठक की। बैठक में सांगवान खाप के विधायक सोमबीर सांंगवान भी मौजूद रहे। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि हरियाणा की खाप दिल्ली कूच पर गए किसानों को पूरा समर्थन देंगी। वह इस आंदोलन में अकेले नहीं हैं। जल्द ही कुछ खाप दिल्ली में किसानों की मदद के लिए पहुंचेंगी। सोमवार को आगामी रणनीति तैयार की जाएगी।

दादरी के विधायक एवं सांगवान खाप के प्रधान सोमबीर सांगवान ने कहा कि उनकी जिम्मेदारी बनती है कि किसान आंदोलन को समर्थन किया जाए। उन्होंने कहा सोमवार 30 नवम्बर को ही प्रत्येक खाप अपनी पंचायत करके आंदोलनकारियों की सहायता की रुपरेखा तैयार करें। बैठक में निर्णय लिया गया है कि सोमवार को सभी खापें अपनी-अपनी बैठकें करेंगी। जिसमें तय होगा कि आंदोलनकारी किसानों की मदद कैसे की जाए।

टीकरी बॉर्डर और सिंधु बॉर्डर पर डेरा डाले डटे हुए किसानों को खापों की तरफ से आर्थिक मदद मुहैया करवाई जा सकती है। कुछ जगह मदद देने के लिए जल्दी की जाएगी। खापलैंड के संयोजक सुरेश देशवाल व सामाजिक कार्यकर्ता फूल कुमार मलिक के प्रयास से बैठक बुलाई गई।

जिसकी अध्यक्षता नांदल खाप के प्रधान डॉ. सुरेश नांदल ने की| रामकरण सौलंकी–प्रधान 360 पालम खाप, दिल्ली व महेंद्र सिंह नांदल इसमें प्रमुख रूप से मौजूद रहे। जिन्होंने दिल्ली कूच को लेकर महत्वपूर्ण फैसले लिए और आगामी रणनीति तैयार की। देशवाल खाप के सुरेश देशवाल ने कहा कि प्रदेश के सभी खापों ने किसान आंदोलन को समर्थन दे दिया है। जिससे आंदोलन और मजबूत हो गया है।

Tags

Next Story