Fraud : कनाडा भेजने का झांसा देकर हड़पे 30 लाख, धोखाधड़ी का मामला दर्ज

Jind News : कनाडा (Canada) भेजने का झांसा देकर 30 लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। सदर थाना सफीदों पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस (Police) मामले की जांच कर रही है।
गांव रोहड़ निवासी प्रभजोत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वर्ष 2018 में वह कामकाज की तलाश में था। उनकी अहमदाबाद में टीजी ट्रैवल हब वीजा कंसल्टेंट के संचालक गुरदीप से जान पहचान रही है। गुरदीप ने बताया कि वह लीगल तरीके से प्रभजोत को कनाडा भेज देगा। राशि का भुगतान कनाडा जाने के बाद देना होगा। इसके अलावा वह उसके जान पहचान वालों को भी कनाडा में सेटल कर देगा। 4 मार्च 2018 को आरोपित उनके गांव में आया और दस्तावेज ले गया। उन्होंने दो बार कनाडा एंबेसी को आवेदन किया लेकिन दोनों बार रद्द हो गया। जिसके बाद गुरदीप ने मुंबई के अपने दोस्त के माध्यम से कनाडा का वीजा लगवाने की बात कही। जिसकी एवज में आरोपित ने 30 लाख रुपये की डिमांड की।16 नवंबर 2018 को आरोपित को राशि दे दी गई। जिसके बदले में आरोपित ने सिक्योरिटी चेक भी दिए। 16 दिसंबर 2018 को आरोपित ने वीडियो कॉल कर कनाडा का वीजा लगने की बात कही। टिकट खर्च के तौर पर ढाई लाख रुपये मांगे। जनवरी 2019 में आरोपित उसके घर आया और सिक्योरिटी चेक तथा ढाई लाख रुपये अपने साथ ले गया। वापसी के दौरान वीजा तथा पासपोर्ट देने की बात कही। इसके बाद आरोपित कभी लॉकडाउन तो कभी काेरोना का बहाना बनाकर उसे टालता रहा। लंबे समय तक कनाडा न भेजने पर जब उसने राशि वापस मांगी तो आरोपित ने राशि तथा उसके दस्तावेज लौटाने से मना कर दिया और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी।
सदर थाना सफीदों पुलिस ने प्रभजोत की शिकायत पर गुरदीप के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सदर थाना सफीदों के जांच अधिकारी चंद्रपाल ने बताया कि पीड़ित ने विदेश भेजने के नाम पर राशि हड़पने का आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी। फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS