Kaithal : खाद घोटाले में किसानों के गबन किए 30 लाख रुपये वसूले जाएंगे

Kaithal : खाद घोटाले में किसानों के गबन किए 30 लाख रुपये वसूले जाएंगे
X
कैथल जिले के गांव ढूंडवा व खेड़ी लांबा के किसानों द्वारा जुलाई माह में कृषि सहकारी समिति कुराड़ बैंक के कर्मचारियों पर किसानों की पासबुक में फर्जी एंट्री कर लाखों रुपए का गोलमाल करने का आरोप लगाए गए थे।

हरिभूमि न्यूज : कलायत

किसानों की पासबुक में फर्जी एंट्री (Fake entry in passbook) कर लाखों रुपये का खाद घोटाले में गठित की गई जांच कमेटी द्वारा किसानों (Farmers) के गबन किए गए करीब 30 लाख रुपये के लिए सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समिति द्वारा दो बैंक कर्मचारी व दो कुराड़ पैक्स कर्मचारियों को दोषी ठहराते हुए उप रजिस्ट्रार को तत्कालीन अधिकारी व कर्मचारियों से वसूली और मामला दर्ज करने की रिपोर्ट एसडीएम को प्रेषित की गई है।

एसडीएम द्वारा पत्र क्रमांक 5664 के तहत मांगी गई रिपोर्ट में सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समिति जितेंद्र कौशिक द्वारा पत्र क्रमांक 3114 के अनुसार एसडीएम को प्रेषित की गई रिपोर्ट में सुरेंद्र व अन्य कर्मचारियों के साथ मिलकर किसानों के साथ लगभग 30 लाख रुपए खाद घोटाला किया गया है। जिसमें सहकारी समिति महाप्रबंधक को मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई व गबन की वसूली करने के निर्देश दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट के अनुसार घोटाले में तत्कालीन कार्यरत कर्मचारी विरेंद्र विक्रेता, लिपिक जगबीर, तत्कालीन प्रबंधक कृष्ण राम व कृष्ण दत्त व अन्य की संलिप्तता दर्शाई गई है।

उप रजिस्ट्रार सहकार समितियां कुरुक्षेत्र को भेजी गई रिपोर्ट अनुसार मामले में समिति प्रबंधक दी कुराड़ पैक्स को दोषी अधिकरी व कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज करने तथा ब्याज सहित गबन की गई करीब 30 लाख रुपए की राशि वसूली करना सुनिश्चित किया गया है। उल्लेखनीय है कि गांव ढूंडवा व खेड़ी लांबा के किसानों द्वारा जुलाई माह में कृषि सहकारी समिति कुराड़ बैंक के कर्मचारियों पर किसानों की पासबुक में फर्जी एंट्री कर लाखों रुपए का गोलमाल करने का आरोप लगाए गए थे।

Tags

Next Story