आरोही मॉडल स्कूल : 9वीं कक्षा के 82 में से 30 विद्यार्थी फेल, 29 की कंपार्टमेंट

आरोही मॉडल स्कूल : 9वीं कक्षा के 82 में से 30 विद्यार्थी फेल, 29 की कंपार्टमेंट
X
अभिभावकों ने आरोप लगाया कि स्कूल की प्रिंसिपल द्वारा उन्हें धमकी भी दी गई थी कि वह सभी विद्यार्थियों को फेल करेगी इसलिए अब स्कूल प्रशासन द्वारा दसवीं की तर्ज पर नौवीं के सभी फेल विद्यार्थियों को भी प्रमोट किया जाए अन्यथा वह इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से भी करेंगे।

हरिभूमि न्यूज : फतेहाबाद (रतिया)

गांव जल्लोपुर स्थित आरोही मॉडल स्कूल के नौवीं कक्षा के दर्जनों विद्यार्थियों को फेल कर देने से गुस्साएं विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन व प्रिंसिपल के खिलाफ जोरदार रोष प्रदर्शन किया। जब काफी देर तक प्रदर्शन करने के बाद भी प्रिंसिपल मौके पर नहीं आई तो मौजूद विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों ने स्कूल प्रांगण में ही धरना देना शुरू कर दिया और साथ ही चेतावनी दी कि अगर उनके बच्चों को प्रमोट नहीं किया गया तो वह स्कूल प्रशासन के खिलाफ उच्च अधिकारियों से शिकायत भी करेंगे।

आरोही मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों के अभिभावक बबलू, विजय कुमार, राजेश कुमार, जनरल सिंह, मनोज कुमार, देशराज, राजेंद्र कुमार, भगवानदास तथा अन्य अभिभावकों व उनके साथ आए विद्यार्थियों ने आरोप लगाया कि आरोही मॉडल स्कूल में नौवीं कक्षा के 82 विद्यार्थियों ने दाखिला लिया था। पूरे वर्ष स्कूल में बहुत ही कम पढ़ाई करवाई गई और डेढ़ दर्जन अध्यापकों की जगह पर मात्र आधा दर्जन अध्यापक की स्कूल में नियुक्त किए गए थे। इस कारण बच्चों की पढ़ाई काफी खराब भी हो गई थी। गत दिनों स्कूल प्रशासन द्वारा रिजल्ट घोषित किया गया, जिसमें दसवीं के विद्यार्थियों को तो अपग्रेड कर दिया गया था लेकिन नौवीं कक्षा के 82 में से 30 विद्यार्थियों को फेल कर दिया गया और 29 विद्यार्थियों की कंपार्टमेंट निकाल दी गई। मात्र 22 विद्यार्थियों को ही पास किया गया था। इससे विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों में रोष पैदा हो गया।

गुरुवार को काफी संख्या में विद्यार्थी व अभिभावक आरोही मॉडल स्कूल में पहुंचे और उन्होंने स्कूल प्रिंसिपल के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। जब काफी देर तक नारेबाजी करने के बाद भी स्कूल की प्रिंसिपल नहीं आई तो विद्यार्थी व परिजन उनके खिलाफ स्कूल प्रांगण में ही धरने पर बैठ गए। अभिभावकों ने आरोप लगाया कि स्कूल की प्रिंसिपल द्वारा उन्हें धमकी भी दी गई थी कि वह सभी विद्यार्थियों को फेल करेगी इसलिए अब स्कूल प्रशासन द्वारा दसवीं की तर्ज पर नौवीं के सभी फेल विद्यार्थियों को भी प्रमोट किया जाए अन्यथा वह इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से भी करेंगे।

इस बारे में जब स्कूल की प्रिंसिपल गुरमीत कौर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उक्त स्कूल में 19 अध्यापकों की पोस्ट सेक्शन थी जिनमें से मात्र 7 ही अध्यापक नियुक्त थे। इन्होंने अच्छी तरह से विद्यार्थियों को पढ़ाया भी था लेकिन फिर भी काफी संख्या में विद्यार्थी फेल हो गए और नौंवी कक्षा के 82 में से 30 विद्यार्थी फेल हुए हैं जबकि 29 की कंपार्टमेंट एक विषय में ही आई है, इसकी जानकारी विभाग के उच्च अधिकारियों को दे दी गई है।

Tags

Next Story