नगर निगम रोहतक के 30 दुकानदारों ने 5 लाख किराया जमा करवाया, जिसने नहीं दिया उस पर होगी कार्रवाई

हरिभूिम न्यूज: रोहतक
बकायादारों पर नगर निगम (Municipal Corporation) इन दिनों सख्ती बरते हुए है। तीन दिन पहले दो दुकानें सील (Shops seal) की गई तो किराया देने वाले भी आने लगे। सोमवार को करीब 30 दुकानदारों (Shopkeepers) ने 5 लाख रुपये जमा करवाए। नगर निगम ने चेतावनी दी है कि मंगलवार से ऐसे बकायदारों की दुकानें सील की जाएंगी जिन्होंने सालों से किराया (Rent) दिया ही नहीं। किराया जमा करवाने के लिए नगर निगम ने काउंटर बनाए हुए हैं। कोई भी बकायदार यहां अपना किराया जमा करवा सकते है। उसे रसीद मिल जाएगी।
बता दें कि नगर निगम की 677 दुकानें हैं। इनमें से अधिकतर ने एक-दो महीने का किराया जमा नहीं करवाया। जबकि 5-7 ऐसे हैं जिन पर एक लाख से ऊपर किराए की राशी बकाया है। शनिवार को नगर निगम के भू अधिकारी सुरेंद्र गोयल ने गांधी नगर में दो दुकानों को सील कर दिय था। इन्होंने एक-एक साल से किराया ही नहीं दिया था।
प्रॉपर्टी टैक्स भरने के लिए अब 6 काउंटर
प्रोपर्टी टैक्स जमा करने वालों के लिए नगर निगम में अब 6 काउंटर बना दिए गए हैं। इससे पहले चार काउंटर पर ही टैक्स जमा हो ेरहा था। सोमवार को टैक्स जमा करने वालों की भीड़ लगी तो 2 काउंटर और बढ़ा दिए गए। 31 अक्टूबर तक टैक्स जमा करवाने वालों को कोई असुविधा न हो इसके लिए काउंटर की संख्या बढ़ाई गई है। सोमवार को कितने लोगों ने टैक्स जमा करवाया इसका आंकड़ा शाम तक अधिकारियों के पास नहीं था। क्षेत्रीय कर अधिकारी जगदीश चंद्र ने बताया कि 607 लोगों और विभागों को नोटिस भेजे गए हैं। वैसे तो 67 करोड़ का टैक्स बकाया है, इनमें से कुछ जमा भी हुआ। लेकिन ये 607 ऐसे हैं जिन पर 50-50 हजार से ऊपर टैक्स बकाया है। 31 अक्टूबर के बाद टैक्स में मिल रही सभी तरह की छूट खत्म कर दी जाएगी और सीलिंग की कार्रवाई शुरू होगी।
नोटिस पर नोटिस
नगर निगम की ओर से रुका हुआ किराया वसूलने के लिए दुकानदारों को नोटिस पर नोटिस भिजवाए, लेकिन किसी ने किराया जमा करवाने की जहमत नहीं उठाई। नगर निगम अब ऐसे दुकानदारों पर कार्रवाई कर रहा है।
जल्द से जल्द किराया भर दें
जिन दुकानदारों ने किराया जमा नहीं करवाया है, वे जल्द से जल्द किराया भर दें। सोमवार को करीब 5 लाख रुपये आए, लेकिन अब भी बहुत से ऐसे दुकानदार हैं, जिन्होंने अब तक किराया जमा नहीं करवाया। मंगलवार से ऐसे ही दुकानदारों पर कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम के आयुक्त प्रदीप गोदारा ने निर्देश दिए हैं कि किराए की वसूली की जाए। -सुरेंद्र गोयल, भू-अधिकारी, नगर निगम
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS