Rewari : कार से लाखों रुपये की करेंसी बरामद, दो लोगों को पुलिस ने किया काबू

Rewari : कार से लाखों रुपये की करेंसी बरामद, दो लोगों को पुलिस ने किया काबू
X
पुलिस ने दोनों युवकों से यह पूछा कि यह राशि किसकी है और किस कार्य के लिए ले जाई जा रही है, तो दोनों उसका कोई जवाब नहीं दे पाए। दोनों युवक नारनौल के बताए जा रहे हैं।

Rewari News : रेवाड़ी थाना सदर पुलिस ने रविवार की रात पटौदी के रास्ते नारनौल की ओर कार में 31.50 लाख रुपए ले जा रहे दो लोगों को काबू करते हुए कार व नकदी को कब्जे में ले लिया। दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए आयकर विभाग के अधिकारियों को सौंपा जाएगा।

रात को नाकेबंदी के दौरान पुलिस को सूचना थी कि एक वेन्यू कार में दो लोग काफी नकदी लेकर जा रहे हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने नाकेबंदी करते हुए वाहनों की तलाशी लेना शुरू कर दिया। गुरूग्राम से नारनौल जा रही एक वैन्यू कार से पुलिस को 500 रुपए की 63 गड्डियां बरामद हुई। पुलिस ने दोनों युवकों से यह पूछा कि यह राशि किसकी है और किस कार्य के लिए ले जाई जा रही है, तो दोनों उसका कोई जवाब नहीं दे पाए। दोनों युवक नारनौल के बताए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार नकदी को आरोपियों के साथ आयकर विभाग के हवाले किया जाएगा, ताकि मामले की हकीकत सामने आ सके।

ये भी पढ़ें- ओवरलोड वाहनों पर कसा शिकंजा : रात को भी घूमते रहे अफसर, 4.74 करोड़ का जुर्माना वसूला

Tags

Next Story