MDU : 31 शोधार्थी पीएचडी पात्र घोषित

रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (Maharishi Dayanand University) के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने परीक्षकों के बोर्ड तथा शोध समिति की अनुशंसा पर 31 शोधार्थियों को पीएचडी (PHD) डिग्री का पात्र घोषित किया है।
परीक्षा नियंत्रक डाॅ. बीएस सिन्धु ने बताया कि पीएचडी डिग्री के पात्र शोधार्थी हैं- बॉटनी से सौरभ, बायोटैक्नोलोजी से प्रियंका रानी व दिव्या, जेनेटिक्स से लोकेश कुमारी, जेनेटिक्स-फोरेंसिक साइंस से किरण कुमारी व सौरभ भार्गव, माइक्रोबायोलोजी से नेहा खरे, फूड टैक्नोलोजी से निधि दांगी, जूलोजी से रीतू, कंप्यूटर साइंस एवं एप्लीकेशन्ज से उमा व निशा राठी है।
डॉ. सिंधु ने बताया कि गणित से विनोद कुमार व नरेन्द्र सिंह, सांख्यिकी से नवीन कुमार, इकोनोमिक्स से रूचि, इतिहास से नरेश कुमार व हरवंश, समाजशास्त्र से ज्योति व रेशमा, अंग्रेजी से संजय कुमार, सुरेन्द्र सिंह व गरिमा, पत्रकारिता एवं जनसंचार से बलजीत सिंह, मैनेजमेंट से सुरेखा व कविता, एजुकेशन से राजवीर सिंह, संगीत से साक्षी व मीनाक्षी, फार्मेसी से डेजी अरोड़ा, विधि विभाग से मीनाक्षी दहिया व राम गोपाल पात्र घोषित किए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS