राहत : 3500 वाला सिटी स्कैन 1950 में होगा

राहत : 3500 वाला सिटी स्कैन 1950 में होगा
X
सांसद डॉ. अरविंद शर्मा को टेस्ट के रेट ज्यादा लगे तो उन्होंने इस संबंध में उपायुक्त ने संबंधित कमेटी के अधिकारियों के साथ बैठक की और रेट रिवाइज की समीक्षा की।

हरिभूिम न्यूज : रोहतक

कोरोना महामारी में मरीजों के लिए राहत की खबर है, अब 1950 रुपये में हो सीटी स्कैन हो पाएगा, जबकि पहले सीटी स्कैन के लिए 3500 रुपये तय किए गए थे। सांसद डॉ. अरविंद शर्मा को टेस्ट के रेट ज्यादा लगे तो उन्होंने इस संबंध में उपायुक्त ने संबंधित कमेटी के अधिकारियों के साथ बैठक की और रेट रिवाइज की समीक्षा की। इसके बाद रिवाइज करवाए गए रेट की लिस्ट भी जारी की है। सांसद ने कहा है कि सभी निजी लैब संचालकों को यह लिस्ट अपने लैब के बाहर लगानी होगी और लिस्ट के हिसाब से ही मरीजों से निर्धारित ही रेट लेने होंगे।

सांसद के संज्ञान में निजी अस्पतलों द्वारा निर्धारित रेट से अधिक रेट वसूलने के मामला सामने आया था और उसके बाद उन्होंने सीएम व स्वास्थ्य मंत्री से बातचीत की और ज्यादा रेट वसूलने वालों के खिलाफ निगरानी के लिए कमेटी गठित करवाई। कोरोना महामारी में भी निजी लैब द्वारा टेस्ट के मनमाने रेट वसूले जा रहे थे, लैबों पर अभी तक सरकार द्वारा रेट निर्धारित नहीं किए गए थे।

Tags

Next Story