Goverment स्कूलों के 37 विद्यार्थी नवोदय विद्यालय में सिलेक्ट

Goverment स्कूलों के 37 विद्यार्थी नवोदय विद्यालय में सिलेक्ट
X
डीईओ (DEO) उमा शर्मा ने बताया कि सबसे ज्यादा अम्बाला (Ambala)ब्लाॅक-वन के सरकारी स्कूलाें से 13 बच्चाें ने नवाेदय की परीक्षा क्लियर की।

अंबाला। नवाेदय विद्यालय ने एडमिशन (Admission) का रिजल्ट घाेषित कर दिया है। जिले के सरकारी स्कूलाें से 37 बच्चाें का सिलेक्शन नवाेदय में छठी और 9वीं कक्षा के लिए हुआ है। छठी में 32 और 9वीं में 5 बच्चे पढ़ने के लिए जाएंगे। डीईओ (DEO) उमा शर्मा ने बताया कि सबसे ज्यादा अम्बाला ब्लाॅक-वन के सरकारी स्कूलाें से 13 बच्चाें ने नवाेदय की परीक्षा क्लियर की।

नवाेदय विद्यालय में एडमिशन के लिए विद्यार्थी स्कूलाें में अपनी पढ़ाई के दाैरान तैयारी करते हैं। सरकारी विद्यालयाें में कई ऐसे टीचर्स हैं जाेकि पेरेंट्स की मांग पर बच्चाें का नवाेदय विद्यालय में एडमिशन करवाने के लिए निशुल्क तैयारी करवाते हैं। नवाेदय द्वारा लाॅकडाउन से पहले परीक्षा ली गई थी। उस दाैरान टीचर्स ने बच्चाें काे सुबह-शाम एक्स्ट्रा टाइम देकर तैयारी करवाई।

Tags

Next Story