Karnal : 37 वर्षीय आदमी के चेहरे से निकला 3 किलो का ट्यूमर, जानें कितने घंटे लगे सर्जरी में

हरिभूमि न्यूज : करनाल
मैक्स अस्पताल में 37 वर्षीय आदमी के चेहरे से 3 किलो का ट्यूमर निकाला गया। यह ट्यूमर एक व्यस्क मानव के सिर के आकार जितना बड़ा था। इस सर्जरी को पूरा होने में लगभग 11 घंटों का समय लगा, जिसके लिए मरीज के जबड़े और गालों की हड्डी को निकालना पड़ा।
चेहरे के कार्यों और सुंदरता को बरकरार रखने के लिए पुनर्निर्माण सर्जरी की गई। ट्यूमर के आकार को कम करने के लिए मरीज को सर्जरी से पहले 3 हफ्तों में 2 कीमोथेरेपी से गुजरना पड़ा। चूंकि, कीमोथेरेपी का ट्यूमर पर शायद ही कोई प्रभाव पड़ रहा था इसलिए इसके अन्य अंगों में फैलने की संभावना ज्यादा थी। कोविड महामारी के कारण सर्जरी का समय भी चुनौती पूर्ण था। रोगी का ऑपरेशन किया गया और सर्जनों ने कैंसर ट्यूमर को एक बार में ही निकाल दिया जिसका वजन कुल 3 किलो और गहराई 8 सेंटीमीटर थी।
37 वर्षीय महेंद्र (बदला हुआ नाम), सालों से तम्बाकू का सेवन करता आ रहा था। उसे अस्पताल में चहरे में एक विशाल ट्यूमर के साथ भर्ती किया गया था। यह ट्यूमर चेहरे के बाईं ओर पूरी तरह फैल चुका था। कैंसर ट्यूमर मरीज के चेहरे की बाईं ओर लटका हुआ था, जिससे न सिर्फ अत्यधिक खून बह रहा था बल्कि उसमें मृत कोशिकाओं का थक्का भी बन चुका था। ट्यूमर का आकार इतना बड़ा होने के कारण महेंद्र को अपना मुंह खोलने में, खाना खाने और यहां तक कि सिर को घुमाने में भी अत्यधिक कठिनाई हो रही थी। शरीर में पोषण की कमी के कारण पिछले कुछ महीनों में उसका वजन भी कम हो गया था।
शालीमार बाग स्थित मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के सर्जिकल ऑनकोलॉजी सलाहकार, डॉक्टर सौरभ गुप्ता ने बताया कि, इस साल की शुरूआत में मरीज को बीमारी के लक्षण नजर आने लगे थे। मरीज सौभाग्यशाली था कि ट्यूमर का आकार इतना बड़ा होने के बावजूद वह अन्य अंगों तक नहीं फैला था। मरीज की हालत को देखते हुए हमने जल्द से जल्द सर्जरी करने का फैसला किया। ऑपरेशन में देर करने से कैंसर ट्यूमर दूसरे अंगों जैसे कि हड्डियों, फेफड़ों, लिवर आदि तक फैल सकता था। केवल सर्जरी की मदद से ही कैंसर ट्यूमर को निकालना संभव था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS