सरकारी स्कूल में कंप्यूटर ऑपरेटर लगवाने के नाम पर दो युवकों व एक युवती से ठग लिए 38 लाख रुपये

हरिभूमि न्यूज : यमुनानगर
सरकारी स्कूल (Government school) में कंप्यूटर ऑपरेटर लगवाने के नाम पर एक व्यक्ति ने दो युवकों व एक युवती से 38 लाख रुपये लेकर हड़प लिए। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर आरोपित व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार करनाल के गांव बदरपुर निवासी देवीलाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह और अंबाला के गांव थंबड़ निवासी राकेश कुमार इस्जैक कंपनी यमुनानगर में ठेकेदारी का काम करते हैं। दोनों रामपुरा में किराए के मकान में रहते हैं। फरवरी 2021 में उनके पास सिरसा निवासी गौरव आया। आरोपित ने उन्हें बताया कि वह लोगों को सरकारी नौकरी लगवाता है । उन्हें एजुकेशन बोर्ड पंचकूला के माध्यम से सरकरी स्कूल में कंप्यूटर ऑपरेटर लगवा देगा। वह उस समय आरोपितों की बातों में आ गए। इसी बीच आरोपित ने पूनम नाम की एक लड़की को भी नौकरी दिलवाने का झांसा दिया और उन तीनों से 38 लाख रुपये खर्च आने की बात कही।
उन्होंने आरोपित की बातों में आकर अलग-अलग तारीख में उसे उक्त खर्च के सारे पैसे दे दिए। कुछ दिन के बाद आरोपित ने उन्हें ज्वाइनिंग लेटर दिया और पंचकूला सेक्टर-11 स्थित एससीओ नंबर-37 की दूसरी मंजिल पर उनकी 20 दिन की ट्रेनिंग भी करवाई । मगर बाद में आरोपित ने उन्हें कहीं पर भी ज्वाइनिंग नहीं करवाई गई। उन्होंने आरोपित से बात की तो उसने कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया और उनके पैसे देने से मना कर दिया। परेशान होकर उन्होंने आरोपित के खिलाफ पुलिस में शिकायत कर दी। पुलिस ने आरोपित गौरव के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS