MDU : एलएलबी पाठ्यक्रम में विदेशी विद्यार्थियों के लिए 39 सीटें निर्धारित

हरिभूिम न्यूज:रोहतक
भारतीय विधि परिषद (बार काउंसिल ऑफ इंडिया) ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (Maharishi Dayanand University) के सेंटर फॉर इंटरनेशनल एकेडमिक एफेयरस (सीआईएए) को मानव संसाधन विकास(शिक्षा) मंत्रालय, भारत सरकार के स्टडी इन इंडिया प्रोग्राम के तहत एलएलबी पाठ्यक्रम में विदेशी विद्यार्थियों के प्रवेश संबंधित आवेदनों के लिए अतिरिक्त सीट के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है।
बीसीआई के सचिव सेन ने मदवि के कुलसचिव प्रो गुलशन लाल तनेजा को अधिकारिक पत्र जारी कर महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर इंटरनेशनल एफेयरस के तत्वावधान में स्टडी इन इंडिया प्रोग्राम के तहत 39 अतिरिक्त सीटों की स्वीकृति प्रदान की है। इसमें 35 विदेशी विद्यार्थी पंच वर्षीय बीए एलएलबी समेकित पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकेंगे तथा 4 विद्यार्थी तीन वर्षीय एलएलबी पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकेंगे।
बीसीआई सचिव श्रीमंतो सेन ने कहा कि केंद्र सरकार का स्टडी इन इंडिया प्रोग्राम भारत को विदेशी विद्यार्थियों के लिए पसंदीदा शैक्षणिक हब बनाने का कार्य कर रहा है। मदवि कुलसचिव प्रो गुलशन लाल तनेजा तथा डीन, सीआईएए प्रो ए के राजन ने बीसीआई का 39 अतिरिक्त सीटों के लिए आभार जताया है। डीन प्रो ए के राजन ने कहा कि विदेशी विद्यार्थियों ने मदवि प्रवेश से विश्वविद्यालय में वैश्विक शैक्षणिक उपस्थिति होगी। साथ ही, इससे सास्कृतिक सामाजिक विविधता भी होगी।
डीन प्रो राजन ने कुलपति प्रो राजबीर सिंह का विशेष आभार जताया कि कुलपति एमडीयू कैपंस में इंटरनेशनल स्टूडेंटस के प्रवेश को लेकर विशेष रूचि ले रहे है। बीसीआई से भी अतिरिक्त सीट आवंटन में कुलपति की सक्रिय भूमिका रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS