WFI Election : भारतीय कुश्ती संघ के दंगल में उतरे 4 हरियाणवी, 12 अगस्त को चुनाव

WFI Election : भारतीय कुश्ती संघ के दंगल में उतरे 4 हरियाणवी, 12 अगस्त को चुनाव
X
बृजभूषण गुट की तरफ से रोहताश नांदल व राकेश सिंह और विरोधी गुट ने अनिता श्योराण व देवेंद्र कादियान को बनाया प्रत्याशी।

रवींद्र राठी. बहादुरगढ़। भारतीय कुश्ती संघ (Wrestling Federation of India) की चौधर प्राप्त करने के लिए दंगल सज रहा है। सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) की तरफ से 17 उम्मीदवारों ने 18 नामांकन दाखिल किए हैं। जबकि 12 नामांकन विरोधी गुट की तरफ से भरे गए हैं। मैदान में उतरे 30 प्रत्याशियों में से 4 हरियाणा के हैं। बृजभूषण समर्थकों में शुमार हरियाणा कुश्ती संघ (Haryana Wrestling Association) के अध्यक्ष रोहताश नांदल ने सह-सचिव और महासचिव एडवोकेट राकेश सिंह ने कार्यकारी सदस्य के पद के लिए नामांकन भरा है। जबकि विरोधी गुट की तरफ से अनिता श्योराण ने प्रधान और महासचिव पद के लिए देवेंद्र कादियान ने नामांकन दाखिल किए हैं।

डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष पद के लिए 4, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए 3, उपाध्यक्ष के लिए 6, महासचिव के लिए 3, कोषाध्यक्ष के लिए 2, संयुक्त सचिव के लिए 3 और कार्यकारी सदस्यों के लिए 9 दावेदार मैदान में हैं। नामांकन पत्रों की जांच बुधवार को होगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख सात अगस्त है। जबकि भारतीय कुश्ती संघ की नई कार्यकारिणी गठित करने के लिए 12 अगस्त को चुनाव होगा। अधिसूचना के अनुसार एक अध्यक्ष, एक वरिष्ठ उपाध्यक्ष, चार उपाध्यक्ष, एक महासचिव, एक कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव के दो पद और कार्यकारी सदस्य के पांच पदों समेत कुल 15 पदों के लिए चुनाव हो रहे हैं। चुनावी प्रक्रिया में 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के सदस्य हिस्सा लेते हैं। प्रत्येक राज्य इकाई से दो प्रतिनिधियों को मतदान करने की अनुमति दी जाएगी। सांसद बृजभूषण के समर्थक एवं हरियाणा कुश्ती संघ के महासचिव राकेश सिंह का दावा है कि 25 में से 22 राज्य इकाइयों का उन्हें समर्थन प्राप्त है। उन्होंने सभी 15 पदों पर जीत की उम्मीद जताई है।

आंध्र प्रदेश से आरके पुरुषोत्तम और वी. वैंकट रमन, असम से रतुल शर्मा व देवेंद्र कादियान, बिहार से विशाल शिंह और विनय कुमार सिंह, चंडीगढ़ से दर्शनलाल और राजेश शर्मा, छत्तीसगढ़ से जगन्नाथ यादव और प्रशांत राय, दिल्ली से जयप्रकाश व रमेश, गुजरात से आईडी नानावती और प्रेमचंद लोहचब, हरियाणा से रोहताश नांदल और राकेश कोच, हिमाचल प्रदेश से कुलदीप सिंह व राजेंद्र सिंह, जम्मू-कश्मीर से अजय वैध और दुष्यंत शर्मा, झारखंड से रजनीश कुमार व बबलू कुमार, केरल से वीएन प्रसूद व बी. राजशेखरन नायर, कर्नाटक से बीजी शेट्टी व श्रीनिवासा जे, मध्य प्रदेश से डॉ. मोहन यादव व सुरेश यादव, मणिपुर से डब्ल्यूसी सिंह व एन. फोनी, मिजोरम से लालचुंगलियाना व लालरोचुआंगा कोलनी, नागालैंड से हिआबे जेलियांग व नेविकुओली खाटसी, उड़ीसा से किशोर बेहरा व अनिता श्योराण, पंजाब से करतार सिंह व रणबीर सिंह कुंडू, राजस्थान से उमेद सिंह व नानू सिंह, तमिलनाडु से सी मुरुगन और एम लोगांथन, तेलंगाना से हमजा बिन ओमर व के नरसिंह राव, उत्तरप्रदेश से प्रेमकुमार मिश्रा व संजय सिंह, उत्तराखंड से नवप्रभात शर्मा व सत्यपाल सिंह देशवाल तथा पश्चिम बंगाल से असित कुमार साहा व पार्थ सारथी गांगुली को मताधिकार प्राप्त है। महाराष्ट्र और त्रिपुरा का कोई प्रतिनिधि चुनाव में नहीं होगा। निर्वाचन अधिकारी ने महाराष्ट्र के दोनों गुटों के दावों को खारिज कर दिया। जबकि त्रिपुरा की 2016 से ही मान्यता रद्द है।

पहले मोहन फिर संजय सिंह

बृजभूषण गुट की ओर से मध्य प्रदेश कुश्ती संघ के अध्यक्ष मोहन यादव को प्रधान का चुनाव लड़ाने की तैयारी थी। लेकिन अंतिम समय में बनारस के संजय सिंह को मैदान में उतारा गया। संजय सिंह भारतीय कुश्ती संघ के संयुक्त सचिव भी रह चुके हैं। चंडीगढ़ के दर्शन लाल को महासचिव और उत्तराखंड के सत्यपाल देशवाल ने कोषाध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया।

दूसरे राज्यों से बने प्रतिनिधि

हरियाणा के भाजपा नेता देवेंद्र सिंह कादियान को असम राज्य से संघ में एंट्री मिली है। जबकि एशियाई मेडलिस्ट और बृजभूषण के खिलाफ गवाह बनी अनीता श्योराण को उड़ीसा की तरफ से शामिल किया गया है। राजस्थान निवासी आरएसपीबी सचिव प्रेमचंद लोचब को भी गुजरात की तरफ से डब्ल्यूएफआई में शामिल किया गया है।

ये भी पढ़ें- दुष्कर्म से पैदा बच्चे को लेने से मां ने किया इनकार तो हाईकोर्ट ने सरकार दिया ये आदेश

Tags

Next Story