भारी मात्रा में अवैध हथियारों के साथ पकड़े गए इस गैंग के बदमाश, जल्द अमीर होने के लिए आए थे जुर्म की दुनिया में

फरीदाबाद। फरीदाबाद शहर में वारदात करने की प्लानिंग कर रहे एक गैंग को फरीदाबाद पुलिस की सैक्टर-30 क्राइम ब्रांच ने भारी मात्रा में अवैध हथियार व चोरी की मोटरसाइकिलों सहित काबू किया है। गिरफ्तार बदमाश में सुमित उर्फ गोलू पुत्र अशोक कुमार निवासी पर्वतीय कॉलोनी फरीदाबाद, मनोहर पुत्र बिपिन निवासी संजय कॉलोनी थाना मुजेसर फरीदाबाद, अजय कुमार पुत्र घसीटा राम निवासी जिला भरतपुर, राजस्थान तथा सौरव पुत्र धन सिंह निवासी पर्वतीय कॉलोनी शामिल है। क्राईम ब्रांच सैक्टर-30 के प्रभारी इंस्पेक्टर विमल ने बताया कि इस गैंग में उपरोक्त 4 व्यक्ति शामिल हैं जो लूट, डकैती, अवैध असला रखने, अपहरण की कोशिश व वाहन चोरी जैसे कई संगीन अपराधों को अंजाम दे चुके हैं।
सुमित उर्फ गोलू, आरोपी मनोहर व आरोपी अजय ने विगत 9 जून 2021 को संजय कॉलोनी स्थित एक मनी ट्रांसफर का काम करने वाले दुकानदार से हथियार के बल पर नकदी की लूट की थी। अब जब आरोपियों को क्राइम ब्रांच सैक्टर 30 की टीम ने काबू कर लिया है तब इसी कड़ी में एक अहम खुलासा हुआ है आरोपियों ने बताया कि हमारी योजना ये थी की दुकान में घुसते ही दुकानदार पर फायरिंग करनी है और लूट की योजना को अंजाम देना है लेकिन जैसे ही हम दुकान में शामिल हुए उसी समय एक छोटी बच्ची दुकान में आ गई जो दुकानदार को पापा बोल रही थी। हमने उस बच्ची को देखकर अपना इरादा बदल दिया और बच्ची के जाने के बाद दुकानदार को डरा धमका कर पैसे लूट लिए ओर वहां से भाग गए थे। गैंग का मुख्य सरगना आरोपी सुमित उर्फ गोलू है। जिसने अवैध हथियार अपने गैंग से जुड़े दोस्तो मनोहर, अजयए सौरव को उपरोक्त वारदात के लिए उपलब्ध करवाए थे।
सभी अभियुक्त 25 से तीस साल की उम्र के हैं जिन्हाेंने जुर्म की दुनिया का दामन थाम पैसा कमाने की आसान राह को चुना और जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में आ गए। सभी बदमाशों को फरीदाबाद शहर के अलग स्थानों से अवैध असले सहित गिरफ्तार किया है जो सभी फरीदाबाद शहर में बाटा पुल के नजदीक एक बिजनस मैंन को अपहरण करने की प्लानिंग बना रहे थे। एक आरोपी सौरव बिजनस मैन की फैक्ट्री में पहले काम कर चुका है, जिसे पता था की मालिक के पास बहुत पैसा है। लेकिन इस वारदात में कामयाब होने से पहले ही क्राइम ब्रांच सैक्टर 30 की टीम ने इन सभी को काबू कर लिया। पुलिस ने चारों आरोपियों से लूट डकैती करने, अवैध असला रखने व वाहन चोरी करने के आधा दर्जन मुकदमे सुलझाए गए हैं। पुुलिस ने आरोपियों से 2. देशी कट्टा 315 बोर, 2. देशी पिस्ताैल, 2. जिंदा रोंद 315 बोर, 13 जिंदा रोंद 32 बोर, वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल, वारदात में पहने हुए कपडे, 2. चोरी शुदा मोटरसाइकिल बरामद की है। आरोपियों को अदालत में पेश किया जहां से अदालत ने तीन आरोपियों को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर एक आरोपी को जेल भेज दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS