पुलिस को बड़ी कामयाबी : टोल पर फायरिंग व तोड़फोड़ करने वाले विकास सैदपुर गैंग के 4 सदस्य काबू, भारी मात्रा में हथियार बरामद

हरिभूमि न्यूज : नारनौल
नारनौल में सीआईए टीम ने 10 अवैध हथियार व 15 जिंदा रौंद के साथ विकास सैदपुर गैंग के चार सदस्यों को पकड़ा है। सीआईए टीम को मुखबरी लगी थी कि विकास सैदपुर गैंग के गुरगे अटेली बाइपास अंडरपास के नीचे खड़े है। उनके पास अवैध असला है। इन लोगों ने चार-पांच दिन पहले काठुवास टोल प्लाजा पर गोलियां चलाकर टोल कर्मचारियों के साथ मारपीट व तोड़फोड़ की थी। अब यह दोबारा किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। वह यहां अन्य साथी व गाड़ी का इंतजार कर रहे हैं।
इस गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की दो टीम मौके पर पहुंची और वहां युवकों को काबू किया। इन चारों आरोपितों के पास से 10 अवैध हथियार व 15 जिंदा रौंद बरामद हुए है। अटेली पुलिस थाना में इन चारों के खिलाफ आर्म्स एक्ट-1959 की धारा 25, 25(1-बी) (जी), 25 (1-बी) (एच) के तहत केस दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस कप्तान विक्रांत भूषण ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी।
बदमाशों में रविंद्र उर्फ रवि वासी बेगपुर के हाथ में एक प्लास्टिक पॉलिथिन थी। उसमें दो पिस्टल व दो देशी कट्टे मिले। दोनों पिस्टल की मैग्जीन को निकाल कर देखा तो दोनों मैग्जीन में दो-दो जिंदा रौंद और दोनों देशी कट्टों की बैरल में एक-एक जिंदा रौंद मिला। वहीं पॉलिथिन में तीन रौंद मिले। दूसरे युवक संजय उर्फ संजीव वासी सैदपुर की तलाशी में उसकी दहनी व बाई डब से एक-एक देशी कट्टा बरामद हुआ। जिनको खोलकर देखा तो दोनों कट्टों की बैरल से एक-एक रौंद जिन्दा बरामद हुआ। तीसरे युवक राहुल उर्फ जूनियर वासी सैदपुर की तलाशी में दहनी व बाई डब से एक-एक देशी कट्टा बरामद हुआ। खोलकर देखा तो दोनों कट्टों में बैरल से एक-एक रौंद जिंदा बरामद हुआ। चौथे युवक विपिन वासी नीरपुर की तलाशी में दहनी डब व आगे पैन्ट की आॅट से एक-एक देशी कट्टा बरामद हुआ। खोलकर देखने पर दोनों कट्टों की बैरल से एक-एक रौंद जिंदा बरामद हुआ।
पुलिस की गिरफ्त में बदमाश
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS