Biogas Plant लगाने के लिए दिया जा रहा है 40 फीसदी तक अनुदान, ऐसे उठाएं लाभ

कुरुक्षेत्र के अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी ने कहा कि नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग हरियाणा द्वारा गौशालाओं, संस्थाओं व डेयरियों में संस्थागत बायोगैस प्लांट लगाने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा 40 फीसदी का अनुदान दिया जा रहा है। इससे जहां एक तरफ पर्यावरण प्रदूषित होने से बचेगा व इससे बायो खेती के लिए ऑर्गेनिक खाद भी तैयार करके बेचा जा सकता है।
एडीसी अखिल पिलानी ने बातचीत करते हुए कहा कि बायोगैस का प्रयोग खाना बनाने और अपनी घरेलू बिजली उत्पादन के लिए प्रयोग लाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि 25 क्यूबिक मीटर के लिए 70 से 80 पशु, 35 क्यूबिक मीटर के लिए 100 से 110 पशु, 45 क्यूबिक मीटर के लिए 125 से 140 पशु, 60 क्यूबिक मीटर के लिए 175 से 180 पशु, 85 क्यूबिक मीटर के लिए 250 से 270 पशुओं की आवश्यकता होती है। इच्छुक संस्थाएं, गौशालाएं व डेयरियां संस्थागत बायोगैस प्लांट लगाने के लिए लघु सचिवालय में स्थित एडीसी कार्यालय में 20 सितंबर तक अपना आवेदन कर सकते है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS