बुलेट से पटाखे छोड़ने पर 40 हजार रुपये का चालान

बुलेट से पटाखे छोड़ने पर 40 हजार रुपये का चालान
X
युवक के पास दस्तावेज नहीं मिले, जिस पर पुलिस ने उसका 40 हजार का चालान किया और मोटरसाइकिल को इंपाउंड कर दिया।

हरिभूमि न्यूज : गोहाना

शहर थाना पुलिस ने बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे छोड़ने पर एक युवक को पकड़ा। युवक के पास दस्तावेज नहीं मिले, जिस पर पुलिस ने उसका 40 हजार का चालान किया और मोटरसाइकिल को इंपाउंड कर दिया।

शहर थाना गोहाना के प्रभारी सवित ने बताया कि पुलिस की टीम शहर में सिविल रोड पर वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान एक युवक बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे छोड़ते हुए आया। युवक जांच में कोई दस्तावेज नहीं दिखा या। युवक की पहचान गांव सिवानका निवासी अंकित के रूप में हुई। उसका 40 हजार रुपये का चालान कर दिया गया।

Tags

Next Story