शिक्षा एवं खेल की 400 प्रतिभाओं सहित बुजुर्गों, शहीद विधवाओं को किया सम्मानित

शिक्षा एवं खेल की 400 प्रतिभाओं सहित बुजुर्गों, शहीद विधवाओं को किया सम्मानित
X
राजपूत धर्मशाला में हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा की भिवानी जिला द्वारा वार्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

हरिभूमि न्यूज, भिवानी। समाज की प्रतिभाओं को मंच के माध्यम से सम्मान देने के उद्देश्य से रविवार को राजपूत धर्मशाला में हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा की भिवानी जिला द्वारा वार्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान शिक्षा एवं खेल के क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाली 400 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इलके अलावा 22 बुजुर्गों, 12 शहीद विधवाओं एवं अनेक वरिष्ठ अधिवक्ताओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि इंडियन काऊंसिल ऑफ हिस्टोरिकल रिसर्च नई दिल्ली के चेयरमैन पद्मश्री प्रो. राघवेंद्र तंवर ने शिरकत की तथा अध्यक्षता हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा के प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रपूत राव नरेश सिंह चौहान ने की। इस मौके पर मंच का संचालन वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष ओमबीर सिंह तंवर ने किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राघवेंद्र सिंह ने कहा कि इस प्रकार के सम्मान से प्रतिभाओं को मंच मिलने के साथ उनमें आत्मविश्वास भी बढ़ता है, जिससे वे भविष्य में भी वे ओर भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए समाज का नाम रोशन करते है। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग को देश का भविष्य कहा जाता है तथा यदि युवा वर्ग सक्षम एवं शिक्षित होता तो देश का भविष्य निश्चित रूप से स्वर्णिम होगा।

इस मौके पर सभा के प्रदेश मुख्य संरक्षक आरपी सिंह ने कहा कि युवाओं को जीवन में लक्ष्य तय कर मेहनत करनी चाहिए, ताकि सफलता को हासिल किया जा सकें। इस मौके पर वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष ओमबीर सिंह तंवर एवं जिला अध्यक्ष अजीत सिंह तंवर ने युवाओं से नशे से दूर रहते हुए शिक्षा के साथ.साथ खेलों में भी भागीदारी करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि देश के शहीदों की बदौलत आज हम खुली हवा में सांस ले रहे है। ऐसे में शहीदों के परिजनों का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है।

ये भी पढ़ें- पुलिस के ऑपरेशन से अभिभावकों के चेहरे पर लौटी मुस्कान, दो बच्चों को सकुशल बरामद किया

Tags

Next Story