Haryana में 42 हजार कोरोना संक्रमित, 30 हजार होम आइसोलेशन में

Haribhoomi News : हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Health Minister Anil Vij) ने कहा कि राज्य में इस समय करीब 42 हजार कोरोना संक्रमित (Corona infected) मामले हैं, जिनमें से करीब 30 हजार होम आइसोलेशन में है।
विज ने कहा कि स्वास्थ्य एवं आयुष विभाग द्वारा होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों पूरी देखभाल की जा रही है। इनकी देखभाल के लिए किट तैयार की जा रही हैं, जिसमें कोरोना के उपचार हेतु दवाइयां, प्लस आक्सीमीटर, कोरोना से बचाव संबंधी साहित्य व अन्य आवश्यक साम्रगी शामिल होगी। इन किटस सहित चिकित्सकों की टीमें दो दिन में एक बार घर-घर जाकर कोरोना मरीजों की जांच एवं उपचार करेंगी।
Out of total number of 42000 active Patients in Haryana 30000 are on Home Isolation. We are taking care of them also. Teams of doctors will visit them at Home once in two days and provide medicines, Oxymeter and literature to fight Covid-19
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) April 20, 2021
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार कोरोना की रोकथाम और इलाज पर काम कर रही है। इन दोनों पर स्वास्थ्य विभाग को पूरा ध्यान केंद्रीत करने के निर्देश दिए गए हैं। जिन जिलों में कोरोना के ज्यादा मरीज हैं वहां पर विशेष सावधानी बरती जा रही है। प्रदेश में कोरोना से प्रभावित कुल मरीजों में से 12 हजार मरीज अस्पतालों में उपचाराधीन हैं। इन मरीजों का अस्पतालों में पूरी तरह से उपचार किया जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS