साेनीपत जिले के 45 राजकीय स्कूलों को जल्द ही मिलेगी निर्बाध बिजली, लगेंगे सोलर पैनल

गन्नौर। सोनीपत जिले के 45 राजकीय स्कूलों को जल्द ही निर्बाध बिजली आपूर्ति मिलेगी। बिजली कट के झंझट को पूरी तरह से खत्म करने के लिए इन स्कूलों में शिक्षा विभाग द्वारा सोलर पैनल लगवाए जाएंगे। सोलर पैनल लगने से स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को गर्मी व उमस से भी राहत मिलेगी। इससे पहले बिजली बंद होने की वजह से कंप्यूटर शिक्षा समेत अन्य शिक्षा प्रभावित होती है जो यह सिस्टम लगने के बाद नहीं होगी। सासंद रमेश कौशिक के प्रयासों के बाद शिक्षा विभाग ने प्रस्ताव तैयार किया है। अब जल्द ही शिक्षा विभाग द्वारा जल्द ही ग्रांट जारी की जाएगी। जिसके बाद स्कूलों में सोलर पैनल लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
सांसद रमेश कौशिक ने बताया कि बिजली की बचत के लिए जिले के 45 राजकीय स्कूलों में सोलर पैनल लगवाए जाएंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग को निर्देश देते हुए सभी 45 स्कूलों की सूची भी सौंप दी गई है। जल्द ही स्कूलों में सोलर पैनल लगने का काम शुरू हो जाएगा। उनका प्रयास है कि जिले के सभी राजकीय स्कूलों में सोलर पैनल लगे ताकि बच्चों को पढ़ने में सुविधा मिल सके। आगामी चरण में शेष स्कूलों में भी इस तरह के सोलर पैनल लगवाएंगे।
इन स्कूलों में लगेंगे सोलर पैनल
गन्नौर ब्लाक : शाहपुर तगा, बेगा, चिरस्मी, राजकीय माध्यमिक स्कूल गन्नौर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गन्नौर, गढ़ी झंझारा, शेखपुरा, घसौली, पुरखास, अहीर माजरा, खेड़ी गुह्णजर, खुबडू, बिलंदपुर व दातौली के राजकीय स्कूल में े।
मुरथल ब्लाक : राजकीय माध्यमिक विद्यालय धतूरी, राजकीय हाई स्कूल हसनपुर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बड़ौली
राई ब्लाक : छतेहरा, सफियाबाद, राई, रसोई, दहिसरा, बढ़खालसा के राजकीय स्कूल
कथूरा ब्लाक : ठसका व भंडेरी के शहीद महावीर सिंह, मदीना राजकीय हाई स्कूल
खरखौदा ब्लाक : खांडा, खरखौदा व पाई का राजकीय स्कूल
मुडलाना ब्लाक : धुराना, मुडलाना, जवाहरा, गंगाना व बिचपड़ी का राजकीय स्कूल
सोनीपत ब्लाक : जैनपुर का राजकीय स्कूल
गोहाना ब्लाक : ब्रह्म भवन, ब्राह्मण धर्मशाला, लाठ, बली, एसपी माजरा, लुहारी टिब्बा, छापरा, सिकंदपुर माजरा के राजकीय स्कूल
ये भी पढ़ें- झज्जर को पहले एम्स-टू और फिर एनसीआई मिला, मगर इलाज के लिए रोहतक की ओर दौड़ते हैं मरीज
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS