अंबाला रोडवेज के बेड़े में शामिल होंगी 45 नई बसें, यात्रियों को होगा फायदा

अंबाला रोडवेज के बेड़े में शामिल होंगी 45 नई बसें, यात्रियों को होगा फायदा
X
जीएम अश्वनी डोगरा ने बताया कि इन बसों के आने की औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं। जल्द इन्हें यहां लाया जाएगा। इसके बाद इन बसों को जयपुर, शिमला, जालंधर, अमृतसर समेत यूपी के भी कई लंबे रूटों पर चलाया जाएगा।

हरिभूमि न्यूज. अंबाला

अंबाला रोडवेज डिपो के बेड़े में 45 नई बसें शामिल होंगी। आने वाले दिनों में ये बसें जल्द सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगी। इसके लिए प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इन बसों को लंबे रुट्स पर चलाया जाएगा। इससे न केवल डिपो की आमदनी बढ़ेगी बल्कि यात्रियों को भी फायदा होगा। खुद इसका खुलासा रोडवेज के जीएम अश्वनी डोगरा ने किया है।

दरअसल पिछले काफी समय से अंबाला रोडवेज का बेड़ा बसों की कमी से जूझ रहा है। बसें कम होने की वजह से रोडवेज ने कई लंबे रूट बंद कर दिए थे। मगर 45 नई बसें आने के बाद इन बंद रूटों पर फिर से रोडवेज की बसें दौंड़ती नजर आएंगी। जीएम अश्वनी डोगरा ने बताया कि इन बसों के आने की औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं। जल्द इन्हें यहां लाया जाएगा। इसके बाद इन बसों को जयपुर, शिमला, जालंधर,अमृतसर समेत यूपी के भी कई लंबे रूटों पर चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन बसों के आने से डिपो की आमदनी में इजाफा होगा साथ ही लंबे रूट के यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी। लंबे समय से रोडवेज में बसों की किल्लत चल रही है। मगर राज्य सरकार ने सभी जिलों को नई बसें उपलब्ध करवाने का फैसला किया है।

व्यवस्थाओं का भी लिया जायजा

जीएम अश्वनी डोगरा ने शनिवार को अंबाला कैंट बस अड्डे का भी निरीक्षण किया। असल में पिछले काफी दिनों से इस अड्डे की मरम्मत का कार्य चल रहा है। जांच के दौरान जीएम ने अधिकारियों को जरुरी सुविधाओं की व्यवस्था करने के भी आदेश दिए। यात्रियों की सुविधा के लिए उन्होंने शौचालयों को साफ सुथरा व दूसरे स्थानों पर भी सफाई करने के आदेश दिए। जीएम ने साफ कहा कि स्वच्छता के मामले में किसी तरह का समझौता नहीं होगा। यात्रियों की सुविधा के लिए यह बेहद जरुरी है। उन्होंने बताया कि पिछले काफी दिन से बस अड्डे की रिपेयर का काम हो रहा है। पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन की ओर से यह काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रिपेयर के बाद एक बार फिर बस अड्डे की खूबसूरती उभर आएगी। उन्होंने बताया कि काफी समय से इसकी रिपेयर नहीं हो पाई थी।


Tags

Next Story