जल गए किसानों के अरमान : हरियाणा में एक ही दिन में 450 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख

रविवार को हरियाणा में पांच जिलों में भड़की आग ने करीब 450 एकड़ गेहूं की फसल को चपेट में ले लिया। इससे किसानों के सपने खाक हो गए। जींद के कालवन गांव में रविवार दोपहर को खेतों में आग भड़क उठी। इस आगजनी में गांव कालवन और सुलहेडा के 70 से अधिक किसानों की 150 एकड़ गेहूं की फसल जल गई। करनाल जिले के गांव काछवा में रीपर से निकली चिंगारी से खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई और करीब 200 एकड़ गेंहू की फसल जल गई। सोनीपत के गांव झुंडपुर व सबोली में करीब 75 एकड़ और रोहतक के गांव सांघी व जसिया में 14 एकड़ फसल और एक ट्रॉली जल गई। जींद में आग बुझाने के लिए नरवाना से फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं मिल पाई। इसके बाद टोहाना से दो गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक कालवन तथा सुलहेडा की 150 एकड़ से ज्यादा गेहूं फसल जल कर राख हो चुकी थी। किसानों बताया कि यहां खेत में रीपर से तूडी बनाते समय चिंगारी उठी और आग लग गई। जिसने भीषण रूप ले लिया।
ऐसे भड़की जींद में आग
ग्रामीणों ने बताया कि गांव के ही किसान के खेत में रीपर से तूड़ी बनाई जा रही थी। रीपर से निकली चिंगारी ने आग पकड़ ली और हवा तेज होने के चलते आग तेजी से फैल गई। ग्रामीणों ने बताया कि फायर ब्रिगेड के लिए नरवाना संपर्क साधा गया था लेकिन वीआईपी डयूटी होने के चलते फायर ब्रिगेड नहीं पहुंची तो टोहाना से दो फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलाई गई। जिन्होंने आग पर काबू पाया।
करनाल के काछवा गांव में 200 एकड़ फसल जली
करनाल जिले के गांव काछवा में रीपर से निकली चिंगारी से खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई और करीब 200 एकड़ गेंहू की फसल जल गई। सूचना के बाद घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियों को भी भेजा गया। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया तब तक 200 एकड़ में मौजूद गेंहू जलकर खाक हो गई। चंद मिनटों में ही किसानों की महीनों की मेहनत स्वाहा हो गई।
सोनीपत : झुंडपुर और सबोली के खेतों में आग पर कई घंटे बाद पाया काबू
सोनीपत के गांव झुंडपुर व सबोली के खेतों में रविवार दोपहर बाद अज्ञात कारणों के चलते लगी आग से 75 एकड़ फसल जल गई। किसानों ने सूचना दमकल कार्यालय में दी। सूचना के बाद सोनीपत व राई स्थित राजीव गांधी एजुकेशन सिटी से एक-एक गाड़ी को भेजा गया। आग लगने के कारण किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ। फसल जलने के बाद पीडि़त किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की। सबोली गांव के किसान सतपाल सिंह, प्रदीप ने आरोप लगाया कि एक फैक्टरी में खराब सामान जलाया गया था। जिसकी चिंगारी से उनकी फसल में आग लग गई। आग लगने के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया।
रोहतक : सांघी और जसिया में गेहूं की फसल और फाने भी जले
रोहतक के गांव जसिया और सांघी में आग लगने से गेहूं की 14 एकड़ फसल और 12 एकड़ में फांस जल गई। इसमें जसिया में आठ और सांघी में छह एकड़ फसल जली है। सांघी में एक ट्राली भी जगल गई। रोहतक से फायर ब्रिगेड गाड़ियां पहुंचने पर बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया। जसिया के अशोक, बलजीत और भोपला खेत बाईपास के समीप है। दोपहर को बारह बजे इन खेतों में धुंआ उठाता दिखाई दिया। किसानों ने आग बुझाने के प्रयास किए। लेकिन जब आग बेकाबू हो गई तो फायर ब्रिगेड सूचना दी। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी जब जसिया से आग बुझाकर लौट रहे थे तो रास्ते में सूचना मिली कि सांघी के खेतों में भी आग भड़क गई है। तुरंत दमकल विभाग के कर्मचारी सांघी के लिए रवाना हुए। यहां तीर्थ पुत्र रणबीर के पांच व फूल कुमार के एक एकड़ गेहूं की फसल जल गई।
फतेहाबाद में दो एकड़ फसल जली
फतेहाबाद के गांव जांडली से नाढोड़ी रोड पर रविवार की दोपहर बाद बिजली के तारों में सफेदे पेड़ की टहनियां आपस में टकराने से हुए शॉर्ट सर्किट से खेतों में आग लग गई। इसके कारण 2 एकड़ गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। हालांकि आसपास के सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर एवं कृषि यंत्रों की माध्यम से फसल को रौंदकर आग पर काबू पाया। जब तक फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची, तब तक ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद गेहूं की फसल में भड़की आग को काबू कर लिया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS