गोली चलाकर दुकानदार से 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, यह है पूरा मामला

गोली चलाकर दुकानदार से 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, यह है पूरा मामला
X
डीएसपी ने बताया कि जांच के दौरान खुलासा हुआ कि जेल में बंद अंकुश कमालपुर की गैंग को उसके नाम से उसका चचेरा भाई सुमित चलाता है। जेल में बंद अंकुश के साथी साहिल निवासी कोयर जिला करनाल से आशुतोष उर्फ कालु मिला था, जिसके द्वारा रोबिन निवासी पूंडरी पर गोली चलाने के लिए उसे कहा गया था।

कैथल : पूंडरी में दुकानदार पर गोलियां चलाकर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में कैथल पुलिस द्वारा सफलता हासिल की गई है। गोलियां चलाने वाले दोनों आरोपियों सहित प्रकरण से जुडे 5 आरोपियों को सीआईए-1 पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।

सीआईए-1 परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता दौरान उप पुलिस अधीक्षक रविंद्र कुमार सांगवान ने बताया कि 16 नवंबर की सुबह हाबडी मोड पूंडरी पर करियाणा की दुकान करने वाला प्रतीक निवासी पूंडरी अपनी दुकान का शटर खोलकर दुकान के आगे झाड़ू लगा रहा था, तो एक बिना नंबर की बाइक पर आए दो युवकों ने उसे एक पर्ची थमाई, जिसमें अंकुश कमालपुर गैंग तथा 50 लाख रुपए पहुंचा दे लिखा हुआ था। आरोपियों द्वारा पिस्टल से गोलियां चलाकर प्रतीक पर कातिलाना हमला भी किया गया तथा दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए थे। प्रतीक की शिकायत पर थाना पुंडरी में मामला दर्ज किया गया था।

स्वयं एसपी लोकेंद्र सिंह द्वारा भी घटनास्थल का निरीक्षण किया था। मामले की जांच दौरान सीआईए-1 प्रभारी इंस्पेक्टर अमित कुमार की अगुवाई में सब इंस्पेक्टर कश्मीर सिंह, एएसआई धर्म सिंह, हैडकांस्टेबल रघुबीर सिंह, एचसी तरशेम कुमार तथा एचसी मनीष कुमार की टीम द्वारा आरोपी अंकुश निवासी कमालपुर जिला करनाल को नियमानुसार कार्रवाई तहत गिरफ्तार करके उसका न्यायालय से 5 दिन के लिए पुलिस रिमांड हासिल किया गया था।

आरोपी अंकुश किसी अन्य मामले में जिला जेल करनाल में बंद था, जिसकी उक्त मामले में गिरफ्तारी के लिए माननीय न्यायालय की मार्फत प्रोडक्शन वारंट जारी करवाए गए थे। आरोपी के खिलाफ हत्या, लूट, शस्त्र अधिनियम, कातिलाना हमला करने आदि शिर्षक के कई मामले दर्ज हैं। अंकुश से पुछताछ दौरान पूंडरी में उक्त वारदात को अंजाम देने वाले दोनों युवकों की पुख्ता पहचान कर ली गई थी। रविवार को उक्त दोनो आरोपी आशुतोष उर्फ कालु निवासी दुसानी जिला यमुनानगर तथा चंद्रप्रकाश निवासी कलारी जिला यमुनानगर को सीआईए-1 पुलिस द्वारा लुधियाना पंजाब से काबू करके गिरफ्तार कर लिया गया। आगामी जांच दौरान उक्त दोनो आरोपियों को हथियार व बाईक उपलब्ध करवाने वाले आरोपी अमित उर्फ मितु निवासी बुढेडा खालसा जिला करनाल तथा एक अन्य आरोपी सुखदेव निवासी कलानौर जिला यमुनानगर को भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।

डीएसपी ने बताया कि जांच के दौरान खुलासा हुआ कि जेल में बंद अंकुश कमालपुर की गैंग को उसके नाम से उसका चचेरा भाई सुमित चलाता है। जेल में बंद अंकुश के साथी साहिल निवासी कोयर जिला करनाल से आशुतोष उर्फ कालु मिला था, जिसके द्वारा रोबिन निवासी पूंडरी पर गोली चलाने के लिए उसे कहा गया था। आशुतोष द्वारा सुखदेव उर्फ सुखा निवासी कलानौर जिला यमुनानगर की मार्फत सुमित के साथ संपर्क किया गया था। सुखदेव की मार्फत ही आशुतोष साहिल से मिला था। सुमित के कहने पर आशुतोष, चंद्रप्रकाश से मिला। डीएसपी रविंद्र सांगवान ने बताया कि रोबिन निवासी पूंडरी ने सुमित के एक अन्य साथी विरेंद्र निवासी सांभी जिला करनाल के साथ सांठगांठ करके प्रतीक पर गोली चलवा दी गई। विरेंद्र रोबिन का दुर का रिश्तेदार बताया गया है। डीएसपी ने कहा कि रोबिन को भी सीआईए-1 पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी सुमित तथा विरेंद्र को भी पुलिस द्वारा जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Tags

Next Story