शराब के नशे में हत्या : 5 दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में लापता अधेड़ का खेत दबा मिला शव

हरिभूमि न्यूज : हांसी
16 मार्च से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए ढाणी पीरवाली निवासी 48 वर्षीय जिले सिंह का शव सोमवार सुबह ढाणी कुम्हारान के खेतों में दबा मिला है। पुलिस ने एसडीएम डॉ जितेंद्र अहलावत व सीन ऑफ क्राइम टीम की मौजूदगी में शव को जमीन से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम हेतु नागरिक अस्पताल पहुंचाया है। जहां पुलिस ने इस मामले में खेत मालिक बाबूलाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
मृतक जिले सिंह 16 मार्च को घर से घरेलू सामान लेने के लिए बाजार गया था और शाम को जिले सिंह की साईकिल बाबू लाल के खेत से थोड़ी दूरी पर मिली थी। और साईकिल पर बाजार से खरीदा गया घरेलू सामान बंधा हुआ था। मृतक जिले सिंह और उसकी पत्नी खेतों में मजदूरी का काम करते थे और अक्सर बाबूलाल के खेतों में भी मजदूरी करने के लिए आया करते थे। मृतक अपने पीछे 3 बच्चे छोड़ गया। पुलिस ने 18 मार्च को मृतक के भाई के ब्यान पर गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था।
मामले की जानकारी देते हुए सदर थाना प्रभारी प्रतीक कुमार ने बताया कि रविवार शाम को बाबूलाल का भाई रोजमर्रा की तरह खेतों में आया तो उसे ट्यूबवेल के पास सड़े हुए शव से निकलने जैसी बदबू आई। तो उसने ढाणी कुम्हारान के निवर्तमान सरपंच राजेन्द्र को इसकी सूचना दी। और निवर्तमान सरपंच राजेन्द्र ने सदर पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच बाबूलाल को हिरासत में ले पुछताछ की तो उसने सारी वारदात उगल दी।
पुलिस ने खेत में दबे शव को निकाल कर पोस्टमार्टम हेतु नागरिक अस्पताल पहुंचाया जहां मृतक जिले सिंह के भाई रमेश के बयान पर आईपीसी की धारा 302 व शव को खुर्द बुर्द करने की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस पुछताछ में बाबूलाल ने बताया कि 16 मार्च शाम को जिले सिंह बाजार से घरेलू सामान खरीद कर घर जाने से पहले उसके ट्यूबवेल पर आया गया था जहां शाम को खेत स्वामी बाबूलाल, जिले सिंह व एक अन्य दोस्त के साथ बैठकर तीनों शराब पीने लगे। और शराब के नशे में जिले सिंह द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उसे गालियां देने लगा। जिस पर बाबूलाल को गुस्सा आ गया और उसने गुस्से में पास पड़े लठ्ठ को उठा कर जिले सिंह के सिर पर दे मारा। लठ्ठ लगने के बाद जिले सिंह बेहोश हो गया और उसके सिर से खून बहने लगा। बाबू लाल ने बताया कि जिले सिंह के बेहोश होने और बहुत अधिक खून बहने के बाद डर के चलते उसने उसके चेहरे व सिर पर की वार किए और खेत में ही गड्ढा खोदा कर उसके शव को दबा दिया। और घर चले गए। वहीं हत्या की वारदात में शामिल सह अभियुक्त फरार है। थाना प्रभारी प्रतीक ने बताया कि जल्द ही दुसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS