पेयजल बिल का ऑनलाइन भुगतान करने पर मिलेगी 5 प्रतिशत की छूट

पेयजल बिल का ऑनलाइन भुगतान करने पर मिलेगी 5 प्रतिशत की छूट
X
ग्रामीणों को पेयजल बिलों का भुगतान करने के लिए किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े, इसके लिए गांवो में संचालित कॉमन सर्विस सेंटर में जन स्वास्थ्य विभाग का एक कंप्यूटर ऑपरेटर प्रत्येक गांव के लिए शेड्यूल अनुसार भेजने की योजना बनाई है

हरिभूमि न्यूज. फतेहाबाद (रतिया)

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग रतिया के सब डिवीजन कार्यालय में आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपमंडल अभियंता अंचल जैन ने बताया कि विभाग की ओर से 30 अक्टूबर तक ग्रामीण पेयजल बिलों और पेयजल कनेक्शनों एवं अन्य शुल्कों का भुगतान ऑनलाइन प्रणाली द्वारा करने पर 5 प्रतिशत की छूट उपभोक्ताओं को दी जा रही है।

ग्रामीणों को पेयजल बिलों का भुगतान करने के लिए किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े, इसके लिए गांवो में संचालित कॉमन सर्विस सेंटर में जन स्वास्थ्य विभाग का एक कंप्यूटर ऑपरेटर प्रत्येक गांव के लिए शेड्यूल अनुसार भेजने की योजना बनाई है ताकि बिल इत्यादि से संबंधित जो भी समस्या उपभोक्ता के सामने आए उसका तुरंत निवारण किया जा सके।

जिला सलाहकार शर्मा चंद ने बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से 1 नवंबर को जल जीवन मिशन के तहत हरियाणा प्रदेश को हर घर जल हरियाणा घोषित होने पर उत्सव मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत जिले की सभी पंचायतों में 18 अक्टूबर से लेकर 23 अक्टूबर तक विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन हो रहा है। इस दौरान गांवों की पेयजल आपूर्ति से संबंधित सभी बातों पर विस्तारपूर्वक चर्चाएं हो रही है और आगामी कार्य योजनाएं बनाई जा रही है।

Tags

Next Story