ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले 5 डॉक्टर निलंबित, यह है मामला

चंडीगढ़। अंबाला की शहजादपुर सीएचसी में करंट लगने के बाद आई एक महिला की मौत के मामले में ड्यूटी से नदारद पांच डॉक्टरों को हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने जिन डॉक्टरों को निलंबित किया है उनमें डॉक्टर कीर्ति, डॉ नरेश, डॉक्टर यामिनी, डॉक्टर अनू और डॉक्टर वैशाली का नाम शामिल है। सेहत मंत्री अनिल विज ने सोमवार देर शाम चंडीगढ़ में बताया कि शहजादपुर कस्बे की रहने वाली 30 साल की महिला को उसके परिजन करंट लग जाने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर आए थे। लेकिन उस समय केंद्र में ड्यूटी डॉक्टर अपनी ड्यूटी का समय पूरा होने से पहले जा चुकी थी और जिन डॉक्टरों की ड्यूटी थी वह पहुंचे नहीं थे।
इस तरह से उपचार नहीं मिलने के कारण 24 अक्टूबर को ललिता देवी पत्नी चमन सिंह की मौत हो गई थी। पूरे मामले में सेहत मंत्री ने हरियाणा के स्वास्थ्य महानिदेशक को तुरंत प्रभाव से वहां अन्य डॉक्टरों की ड्यूटी लगाने के लिए कहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS