Railway में नौकरी लगवाने के नाम पर 5 लाख ठगे, गृहमंत्री अनिल विज से शिकायत

फतेहाबाद। रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा देकर जिले के गांव गाजूवाला निवासी एक बेरोजगार युवक से 5 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने युवक को न केवल रेलवे (Railway) में नियुक्ति का फर्जी नियुक्ति पत्र सौंपा वहीं दिल्ली के एक सैंटर में एक महीने तक ट्रेनिंग भी करवाई। जब युवक को अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला तो उसने इस बारे प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज (Home Minister Anil Vij) को शिकायत की। इसके बाद अब फतेहाबाद पुलिस (Fatehabad Police) ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव गाजूवाला निवासी संदीप कुमार ने कहा है कि वह बीए पास है और सरकारी नौकरी के लिए प्रयास कर रहा था। 15 फरवरी 2019 को वह अपने ताऊ किस्मत निवासी गाजूवाला के घर गया तो वहां रामकरण निवाीस ढाबी टेक सिंह, जिला जींद भी बैठा था। उसके ताऊ किस्मत ने उससे कहा कि रामकरण की केन्द्र और राज्य सरकार में काफी पहचान है और वह कोई भी काम करवा सकता है। इसके बाद रामकरण मार्च 2019 में उसके घर आया और बताया कि भारतीय रेलवे में डाटा एंट्री आपॅरेटर की नौकरी निकली हुई है, जिसमें सीधा इंटरव्यू है, कोई लिखित परीक्षा नहीं है। इस नौकरी के लिए 5 लाख रुपये लगेंगे। उसने कहा कि वह पहले भी कई लोगों को अलग-अलग विभागों में सरकारी नौकरी लगवा चुका है।
ये भी पढ़ें- SBI में क्लर्क की नौकरी लगवाने का झांसा देकर हड़पे 5 लाख रुपये
रामकरण के बार-बार कहने पर उसने 27 मार्च को रामकरण को दो लाख रुपये नकद दे दिए और बकाया 3 लाख नौकरी लगने के बाद देने की बात कही। शिकायतकर्ता ने कहा कि इसके बाद उसे दिल्ली में बुलाया गया और जनवरी 2020 में शकुर बस्ती के एक दफ्तर में इंटरव्यू भी करवाया। इसके बाद फरवरी 2020 में रामकरण ने उसे फोन कर कहा कि उसका सेलेक्शन हो गया है और 15 फरवरी को उसे एक नियुक्ति पत्र लाकर दे दिया और तीन महीने ट्रेनिंग की बात कहकर 3 लाख रुपये ले गया। जब उसने जीए डिजीटल वेब वल्र्ड में एक महीने ट्रेनिंग ली तो सेंटर वालों ने उससे फीस मांगी। इस पर उसने कहा कि यह ट्रेनिंग रेलवे विभाग द्वारा करवाई जा रही है। इस पर उन्होंने कहा कि वे रेलवे की कोई ट्रेनिंग नहीं करवाते। इस पर शिकायतकर्ता को अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला। जब उसने आरोपी से पैसे वापस मांगे तो उसने जान से मारने की धमकी दी। बाद में इस मामले में हुई पंचायत के बाद आरोपी ने डेढ़ लाख का चैक दिया जोकि बाद में बाउंस हो गया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी रामकरण व किस्मत दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS