भिवानी में आग का तांडव : तिगड़ाना और घुसकानी गांव में गेहूं की 50 एकड़ फसल जलकर राख

भिवानी में आग का तांडव : तिगड़ाना और घुसकानी गांव में गेहूं की 50 एकड़ फसल जलकर राख
X
करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग से दोनों गांव के किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

हरिभूमि न्यूज : भिवानी

शनिवार को भिवानी के गांव तिगड़ाना व घुसकानी गांव के खेतों में आग लग गई। आग से करीब 50 एकड़ खड़ी में गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग से दोनों गांव के किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। पीड़ित किसानों ने सरकार से आर्थिक सहायता करने की मांग की है।

शनिवार को अचानक गांव घुसकानी के खेतों में आग लग गई। जिसके बाद किसानों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी। उसके बाद किसानों ने तत्काल अग्निशमन विभाग को सूचना दी। सूचना के बाद दमकल का दस्ता मौके पर पहुंचा और आग बुझाने में जुट गया। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग से तिगड़ाना व घुसकानी गांव के किसानों की करीब 50 एकड़ फसल जली है।



Tags

Next Story