महेंद्रगढ़ के डाइट कॉलेज में बनेगा 50 बेड का कोविड सेंटर

हरिभूमि न्यूज : महेंद्रगढ़
जिला में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए शनिवार को उपायुक्त आरके सिंह ने महेंद्रगढ़ शहर (Mahendragarh City) के कई कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने डिस्ट्रिक्ट इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (डाइट) कॉलेज मे 50 बेड का कोविड सेंटर (Covid Center) बनाने के निर्देश दिए और वहां पर सभी प्रकार की सुविधाएं (facilities) मुहैया कराने को कहा।
उन्होंने डाइट कॉलेज में बनने वाले कोविड सेंटर के निरीक्षण के दौरान कहा कि यहां पर अच्छी तरह से साफ सफाई की जाए तथा 50 बेड का सेंटर बनाया जाए। जल्द से जल्द सरकार की गाइड लाइन के अनुसार सारी व्यवस्था पूरी कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि अगर भविष्य में कोविड-19 के मामले बढ़ते हैं तो मरीजों को इनमें शिफ्ट किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि अगर किसी के घर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज को रहने की अच्छे से व्यवस्था नहीं है तो उन्हें कोविड-19 सेंटर में रखा जाए, ताकि उसके परिवार में संक्रमण न फैले। उन्होंने कहा कि सरकार की गाइड लाइन के अनुसार व्यवस्था होनी जरूरी है। अगर इसमें थोड़ी सी चूक रहती है तो संक्रमण फैलने का खतरा रहता है।
इससे पहले डीसी ने महेंद्रगढ़ शहर के बालानो मोहल्ला व चौक मोहल्ला के कंटेनमेंट जोन का मौके पर जाकर निरीक्षण किया तथा वहां पर मौजूद नोडल अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने निर्देश दिए कि जिन नोडल अधिकारियों को कंटेनमेंट में तैनात किया गया है वे पूरी जिम्मेदारी के साथ अपना कार्य करें। उन्होंने कहा कि यह संकट विश्वव्यापी है और इसका असर पूरी व्यवस्था पर पड़ा है। ऐसे में जरूरी है कि हम सभी पूरी गंभीरता के साथ इस कोरोनावायरस को हराने के लिए कार्य करें ताकि जल्द से जल्द पूरे देश में आर्थिक गतिविधियां पूर्ण रूप से शुरू हो सके। डीसी ने इस मौके पर कोविड-19 की जांच के लिए एंटीजन किट के माध्यम से लिए जा रहे सैंपल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि अब जिला में जांच की गति बढ़ाने के लिए एंटीजन किट के माध्यम से कोविड-19 के लिए टेस्ट होगा। इस व्यवस्था से जांच का परिणाम जल्द मिलेगा और संक्रमण फैलने का खतरा कम होगा। इस दौरान उनके साथ महेंद्रगढ़ के एसडीएम विश्राम कुमार मीणा व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS