Honeytrap में फंसाकर व्यापारी से 50 लाख रुपये हड़पे, युवती और उसके भाई- भाभी पर केस

Honeytrap में फंसाकर व्यापारी से 50 लाख रुपये हड़पे, युवती और उसके भाई- भाभी पर केस
X
पीड़ित जितेंद्र का आरोप है कि जसलीन उसे दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी देने लगी। जसलीन ने कहा कि वह उसकी वीडियो व फोटो उसकी पत्नी को भेज देगी। जसलीन ने भाई सन्नी मान व भाभी शिवानी के साथ मिलकर उस पर दबाव बनाना शुरू कर दिया।

हरिभूमि न्यूज : कैथल

सिविल लाइन कैथल पुलिस ने हनीट्रैप में फंसाकर एक व्यापारी से 50 लाख की नकदी हड़पने के आरोप में एक युवक तथा दो महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कैथल के मॉडल टाउन के जितेंद्र ने पुलिस को शिकायत दी कि वह मोबाइल खरीद फरोख्त का काम करता है। दिसंबर 2017 में वह अपने दोस्तों के साथ चंडीगढ़ के एक क्लब में गया था। वहां दोस्तों ने उसे जसलीन कौर नाम की युवती से मिलवाया। जसलीन कौर एक क्लब में काम करती थी। आरोप है कि उस दिन जसलीन का जन्मदिन था। उस दिन उन्होंने होटल में खाना खाया और शाम को क्लब में मिले। उन दोनों ने एक दूसरे के नंबर ले लिए और दोस्त बन गए। दोनों का मिलना जुलना शुरू हो गया।

उसने जसलीन को बता दिया था कि वह शादीशुदा है और दो बच्चे भी हैं। इसके बावजूद जसलीन ने उससे नजदीकियां बढ़ानी शुरू कर दी। यह भी आरोप है कि जसलीन रात को भी उसके फ्लैट पर भी रुकती। दोनों के बीच सहमति से शारीरिक संबंध बन गए। जसलीन पहले दो शिफ्टों में नौकरी करती थी। बाद में उससे आर्थिक मदद लेनी शुरू कर दी। धीरे-धीरे दोनों नौकरियां छोड़ दी और उसी पर निर्भर हो गई। धीरे-धीरे आरोपी ने उससे 50 लाख रुपये हड़प लिए।

वीडियो और फोटो भेजने की दी धमकी

जितेंद्र का आरोप है कि जसलीन उसे दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी देने लगी। जसलीन ने कहा कि वह उसकी वीडियो व फोटो उसकी पत्नी को भेज देगी। जसलीन ने भाई सन्नी मान व भाभी शिवानी के साथ मिलकर उस पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। जसलीन ने ब्यूटी पार्लर खुलवाने के लिए बोला तो उसने डेरा बस्सी में 11 लाख रुपए खर्च कर ब्यूटी पार्लर खुलवा दिया। उसके बाद भी रुपए ऐंठना बंद नहीं हुआ। जितेंद्र ने बताया कि सभी ने उसे कहा कि चंडीगढ़ में ब्यूटी पार्लर खुलवाना होगा। जितेंद्र का आरोप है कि जसलीन उसे कभी रेप केस में फंसाने की धमकी देती है तो कभी शादी करने का दबाव बनाती है। थाना सिविल लाइन पुलिस के एएसआई अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस ने जसलीन कौर, सन्नी मान तथा शिवानी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story