50 फीसदी बच्चों ने नहीं दी एचएयू की प्रवेश परीक्षा, 24 स्कूलों में बनाए थे केंद्र

हरिभूिम न्यूज : हिसार
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (Haryana Agricultural University) के बीएससी एग्रीकल्चर व मत्स्य के चार वर्षीय कोर्स के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा में 6143 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि 5875 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। बीएससी एग्रीकल्चर व मत्स्य के चार वर्षीय कोर्स (Four year Course) के लिए परीक्षा का आयोजन कोरोना महामारी के चलते केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी हिदायतों का पालन करते हुए किया गया। प्रवेश परीक्षा के लिए करीब 12018 परीक्षार्थियों ने ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किया था।
उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षाओं के लिए हिसार व हांसी क्षेत्र के 24 स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए, ताकि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े और कोरोना महामारी के चलते जारी हिदायतों का भी सही तरीके से पालन हो सके। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर समर सिंह व कुलसचिव डॉ. बी.आर. कंबोज ने परीक्षा केंद्रों का दौरा किया व परीक्षा संबंधी सभी तैयारियों का जायजा लिया। कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एस.के. सहरावत ने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से बीएससी एग्रीकल्चर व मत्स्य के चार वर्षीय कोर्स के लिए यह प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी।
1500 कर्मचारियों की लगाई गई थी ड्यूटी
विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. बी.आर. कंबोज ने बताया कि इन प्रवेश परीक्षाओं के सफल आयोजन के लिए 1500 कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई गई थीं। प्रवेश परीक्षा से एक दिन पहले ही सभी परीक्षा केंद्रों को सेनेटाइज कराया गया था। उन्होंने बताया कि सभी परीक्षार्थियों को विश्वविद्यालय की ओर से ही परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार पर हाथ सेनेटाइज करवाने के बाद ही परीक्षा भवन में प्रवेश करने की अनुमति दी गई और उन्हें मास्क भी मुहैया करवाए गए।
यहां-यहां बनाए गए थे परीक्षा केंद्र
परीक्षा नियंत्रक डॉ. एस.के. पाहुजा ने बताया कि इन परीक्षाओं के लिए 12018 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन रूप से बीएससी एग्रीकल्चर और बीएससी मत्स्य के चार वर्षीय कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन किया था। उन्होंने बताया कि हिसार व हांसी के 24 स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिनमें विश्वविद्यालय के कृषि महाविद्यालय, गृह विज्ञान महाविद्यालय, कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय, कैंपस स्कूल, ठाकुर दास भार्गव वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गुरु जंभेश्वर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, ब्लूमिंग डेल्स वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सीआर पब्लिक स्कूल, विद्या भारती पब्लिक स्कूल, सिद्धार्थ इंटरनेशनल स्कूल, विश्वास वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, न्यू यशोदा पब्लिक स्कूल, डी.ए.वी. पुलिस पब्लिक स्कूल, सी.आर. लॉ कॉलेज, सेंट कबीर स्कूल, ओम स्टिरलिंग यूनिवर्सिटी, एफ.सी. महिला महाविद्यालय के अलावा हांसी क्षेत्र के श्री काली देवी विद्या मंदिर स्कूल, हांसी, आरपीएस गढ़ी(हांसी), श्री कृष्ण प्रणामी स्कूल हांसी, हिंदू वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हांसी, यदुवंशी स्कूल व बाबा बंदा बहादुर पब्लिक स्कूल शामिल हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS