रोहतक : नाइट कर्फ्यू में होटल संचालक से पीटकर 50 हजार लूटे

रोहतक : नाइट कर्फ्यू में होटल संचालक से पीटकर 50 हजार लूटे
X
होटल संचालक को उपचार के लिए पीजीआई भर्ती कराया गया। पुलिस (Police) ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

रोहतक : दिल्ली बाईपास पर 31 दिसंबर की रात को नाइट कर्फ्यू के दौरान होटल संचालक से मारपीट कर दी गई। होटल में तोड़फोड़ के बाद युवक 50 हजार रुपए लेकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर अर्बन एस्टेट पुलिस ने मौके पर पहुंचकर होटल और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर मामले की छानबीन शुरू कर दी।


पुलिस को दी शिकायत में प्रवीण निवासी ने निडाना ने बताया कि दिल्ली रोड पर उसका होटल है। जहां भिवानी निवासी मुकेश अपने तीन दोस्तों के साथ होटल में कमरा लेने आया। रात को उन्होंने कमरे में हंगामा करना शुरू कर दिया। उन्होंने उसे हंगामा करने से रोका तो वह उनके साथ मारपीट करने पर उतारू हो गए।


उन्होंने चारों युवकों को होटल से बाहर निकाल दिया। उसके बाद रात 2:00 बजे उन्होंने होटल पर लाठी-डंडे से हमला कर कर गेट तोड़ दिया। हमलावरों ने उनके साथ लाठी-डंडे से जमकर मारपीट की। आरोपित उनके 50 हजार रुपए लेकर फरार हो गए। इसके बाद उन्हें उपचार के लिए पीजीआई भर्ती कराया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Tags

Next Story