रास्ते में पडे़ मिले थे 50 हजार रुपये, जानें फिर क्या किया

रास्ते में पडे़ मिले थे 50 हजार रुपये, जानें फिर क्या किया
X
गांव नावां के ज्योतिर्विद पंडित कृष्ण कुमार शर्मा ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। उन्होंने बैक में रुपए निकलवाने की जानकारी एवं दोनों दुकानदारों आदि से तसल्ली होने के बाद पुलिस की मौजूदगी में कृष्ण शर्मा ने 50000 रुपये घनश्याम को वापस लौटा दिए।

हरिभूमि न्यूज : सतनाली मंडी

गांव नावां के ज्योतिर्विद पंडित कृष्ण कुमार शर्मा ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। पंडित कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि वे सतनाली से वापिस अपने गांव नावां जा रहे थे तो सतनाली में मुख्य चौक बस स्टैण्ड रोड पर उन्हें रुपए पड़े मिले। उन्होंने इसकी सूचना सतनाली पुलिस को दी।

उन्होंने बताया कि इसके बाद डिगरोता निवासी घनश्याम ने बताया कि उन्होंने सतनाली एसबीआई बैंक से 124500 रुपये निकलवाए थे और घर आकर देखा तो पाया कि इनमें से (50000) 500 रुपये की एक गड्डी कम थी। उन्होंने बताया कि सतनाली में उन्होंने दो अलग-अलग दुकानदारों से रुपए गुम होने के बारे में बताया, लेकिन पता नहीं चल पाया। आज जब वे सतनाली थाने में रुपए गुम होने की शिकायत देने आ रहे थे तो रास्ते में मिले गांव के आदमी ने बताया कि कृष्ण शर्मा को रास्ते में रुपये मिले हैं, तो वे तीनों कृष्ण शर्मा के पास गए और सभी सतनाली थाने में आए।

बैक में रुपए निकलवाने की जानकारी एवं दोनों दुकानदारों आदि से तसल्ली होने के बाद पुलिस की मौजूदगी में कृष्ण शर्मा ने 50000 रुपये घनश्याम को वापस लौटा दिए। इस मौके पर पितराम डिगरोता, राकेश शर्मा, प्रीतम शेखावत, निरंजन, दलबीर सिंह व वीरवर सिंह ने कृष्ण कुमार शर्मा की ईमानदारी की प्रशंसा की और कहा कि इससे दूसरों को भी प्रेरणा मिलेगी।

Tags

Next Story